A
Hindi News धर्म Numerology 12 April 2024: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें 12 अप्रैल का अंक ज्योतिष

Numerology 12 April 2024: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें 12 अप्रैल का अंक ज्योतिष

Numerology 12 April 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (12 अप्रैल 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 12 April 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 12 April 2024

Numerology 12 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आज विरोधी आपके व्यक्तित्व के आगे परास्त होंगे। आप अपने करियर को लेकर सजग रहेंगे।
  • मूलांक-2 आज किसी दूसरे के भरोसे न बैठे, उचित मेहनत करने से सफलता जरूर मिलेगी।
  • मूलांक-3 व्यवसाय संबंधी सरकारी मामलों को समय रहते सुलझाना अच्छा रहेगा।
  • मूलांक-4 आज रूके काम को निपटाने के लिए समय अनुकूल है। परिवार के साथ सामंजस्य बैठाने में आसानी रहेगी।
  • मूलांक-5 आज आप प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात बनवाने के सिलसिले में भागदौड़ करेंगे।
  • मूलांक-6 आज आप किसी नए विषय पर घरवालों से चर्चा करेंगे, आपके विचारों से घर के सदस्य सहमत होंगे।
  • मूलांक-7 राजनीति के क्षेत्र में आपकी मजबूत छबी बनेगी, ज्यादा से ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे।
  • मूलांक-8 आपकी बातों से किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचे इसका आप खास ख्याल रखेंगे।
  • मूलांक-9 वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा, रोज की अपेक्षा आज ज्यादा धन लाभ होगा।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Chaitra Navratri 2024 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन करें मां कूष्मांडा के इन मंत्रों का जाप, जीवन की सभी समस्याएं होंगी दूर, बरसेगी माता रानी की कृपा

Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के इस मंत्र का ऐसे करें जाप, धन-दौलत का होगा अपार लाभ, जानें पूजा मुहूर्त