Numerology 11 August 2024: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर बाद 3 बजकर 49 मिनट शुभ योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 पारिवारिक जीवन में खुशियां आयेगी। जिससे आप काफी शान्ति महसूस करेगे।
- मूलांक-2 फंसा हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
- मूलांक-3 किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी, उससे मिलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
- मूलांक-4 आज आपके काम करने की तकनीक प्रभावशाली रहेगी। भविष्य संबंधी योजनाओं को भी मूर्तरूप देने का प्रयास रहेगा।
- मूलांक-5 आज का दिन आपके लिये शानदार रहेगा। किसी नई योजना को बनाने में सफल होगे।
- मूलांक-6 अगर कोई मुकदमे संबंधी कार्यवाही चल रही है तो आज किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशविरा करेंगे।
- मूलांक-7 आपने अपने लक्ष्य और उम्मीदों संबंधी जो सपने संजोए थे, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है।
- मूलांक-8 आज मीठी भाषा का प्रयोग करें। जिससे विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ायेंगे
- मूलांक-9 आज आर्थिक मामलों में आपका निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार सफलता चूमेगी आपके कदम, अगर सुबह उठकर करते हैं ये 5 काम
इन राशि के जातकों पर भगवान शिव की रहती है विशेष कृपा, धन-धान्य और सुख में नहीं आती कोई कमी, जानें भगवान शिव की प्रिय राशि कौन सी है?