Numerology 1 November 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और शुक्रवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। आज स्नानदान श्राद्धादि की अमावस्या है। आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक प्रीति योग रहेगा, उसके बाद आयुष्मान योग लग जायेगा। आज देर रात 3 बजकर 31 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज भावुकता में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है, सोच विचार कर ही निर्णय लें।
- मूलांक-2 आज कोई भी नया फैसला लेने की बजाय.... मौजूदा कामों पर ही ध्यान दे ।
- मूलांक-3 आज परिवार वालों की मदद से आपको ताकत मिलती रहेगी। पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे।
- मूलांक-4 आज आपके सामने कई तरह के बेहतर विकल्प रहेंगे, सिर्फ अच्छे निर्णय लेने की जरूरत है।
- मूलांक-5 अगर आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधी वाद-विवाद चल रहा है, तो आज उसे सुलझाने का उचित समय है।
- मूलांक-6 आज किसी शुभचिंतक की सलाह और मार्गदर्शन आपके लिए सहायक रहेगा।
- मूलांक-7 आज किसी भी परेशानी को शांत चित्त होकर सुलझाने का प्रयास करेंगे।
- मूलांक-8 पिछले कुछ समय से चल रही दिक्कतें....आज दूर होंगी, कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होंगे।
- मूलांक-9 प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीदी बिक्री संबंधी कोई काम रुका हुआ है, तो आज हल हो जायेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
दिवाली पर लक्ष्मी-नारायण के साथ ही कई शुभ योग, इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ, धन से भरेगी तिजोरी
घर में बढ़ गई है आर्थिक परेशानियां तो शुक्रवार के दिन आजमाएं ये उपाय, माता लक्ष्मी की कृपा से घर आएगी खुशहाली