A
Hindi News धर्म Numerology 08 September 2024: लापरवाही की वजह से इस मूलांक वालों का हो सकता है नुकसान, इन लोगों को वाणी पर रखना होगा कंट्रोल, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 08 September 2024: लापरवाही की वजह से इस मूलांक वालों का हो सकता है नुकसान, इन लोगों को वाणी पर रखना होगा कंट्रोल, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 08 September 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (08 सितंबर 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology

Numerology 08 September 2024: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है। पंचमी तिथि आज शाम 7 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 5 मिनट तक इंद्र योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 31 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आज अनुभवी व्यक्ति का सानिध्य मिलेगा और आप अपने अंदर गजब का आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे।
  • मूलांक-2 आज आपके द्वारा सराहनीय कार्य किये जायेंगे, आपका उत्साह बढ़ा रहेगा।
  • मूलांक-3 परिवार में बड़े बुजुर्ग के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा, आप उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करेंगे।
  • मूलांक-4 अगर आप कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। 
  • मूलांक-5  आज अपनी लापरवाही और अनावश्यक इच्छाओं पर भी कंट्रोल करना आवश्यक है। नुकसान हो सकता है। 
  • मूलांक-6 नवविवाहित दंपत्ति आज एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आयेगी।
  • मूलांक-7 आज किसी ख़ास मित्र के घर आने से आपको ख़ुशी मिलेगी, पुरानी यादें ताज़ा होंगी। वाणी पर आज थोड़ा कंट्रोल रखें।
  • मूलांक-8 आज ऑफिस में कलीग से अच्छे सम्बन्ध बना कर रखें, इससे आपको कार्य में मदद मिलेगी।
  • मूलांक-9 विद्यार्थी वर्ग अपने पुराने चैप्टर का अध्यन करते रहेंगे, जिससे उन्हें पढाई में सरलता होगी।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

आचार्य चाणक्य के बताये ये गुण निखारते हैं पुरुषों का चरित्र, महिलाओं को खूब भाते हैं ऐसे शख्स

ऋषि पंचमी मनाई जाएगी 8 सितंबर के दिन, जान लें कैसे करनी चाहिए सप्त ऋषियों की पूजा और महत्व