Numerology 07 May 2024: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और मंगलवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 41 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि लग जायेगी। आज रात 9 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आपके दैनिक कार्यो में बदलाव होगें, जिससे आपका काम समय रहते पूरे होंगे।
- मूलांक-2 आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा, जिससे लोग आपसे बहुत खुश होंगे।
- मूलांक-3 आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर होगा।
- मूलांक-4 आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होगे, साथ ही वे आपके काम से जुड़ने की कोशिश करेंगे।
- मूलांक-5 आज आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, आपको गर्व महसूस होगा।
- मूलांक-6 आज आपको किसी करीबी से शुभ समाचार मिल सकता है, घर में उत्साह का माहौल बना रहेगा।
- मूलांक-7 परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते है। ये ट्रिप आपके लिए शानदार रहेगी।
- मूलांक-8 आज आपके मन में कई तरह के विचार आ सकते है। साथ ही कोई नया काम करने की सोच सकते हैं।
- मूलांक-9 जो लोग आपको कम समझते थे, उनको आप अपनी छिपी प्रतिभा से सबको चकित करने वाले हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Vaishakh Amavasya 2024 Upay: अमावस्या के दिन कर लें सिर्फ ये उपाय, फिर देखें कैसे दूर होती है हर समस्या
Vaishakh Amavasya 2024: अगर पितृ दोष से चाहते हैं मुक्ति तो वैशाख अमावस्या के दिन करें ये काम, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, बनेंगे सभी बिगड़े काम