A
Hindi News धर्म Numerology 05 January 2025: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 05 January 2025: 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

Numerology 05 January 2025: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (05 जनवरी 2025) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

आज का अंक ज्योतिष- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आज का अंक ज्योतिष

Numerology 05 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज रात 8 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 51 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। साथ ही आज रात 8 बजकर 18 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। अंक ज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- किसी यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा। आध्यात्मिक गतिविधियों में आपकी आस्था बढ़ेगी।
  • मूलांक 2- आपके मन में बहुत दिनों से कारोबार को लेकर जो योजना चल रही है, उस योजना पर काम शुरू करेंगे।
  • मूलांक 3- आज व्यावसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी तथा स्टाफ का पूरा सहयोग रहेगा।
  • मूलांक 4- अपना स्टेटस और अधिक बेहतर बनाने के लिए कुछ अहम प्रयास करेंगे।
  • मूलांक 5- आज आपके स्वभाव में अनुकूल परिवर्तन देखने को मिलेगा, इससे माता-पिता प्रसन्न होंगे।
  • मूलांक 6- आपको प्रतियोगिता संबंधी किसी गतिविधि में अनुकूल परिणाम मिलने के योग है।
  • मूलांक 7- आज घर में अनुशासन से भरा वातावरण रहेगा, जीवनसाथी तथा परिवार का सहयोग मिलेगा।
  • मूलांक 8- अगर पुरानी बात आपके दिमाग में चल रही है, तो आज उससे छुटकारा मिलेगा।
  • मूलांक 9- थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने रुचि पूर्ण और मन मुताबिक कामों के लिए निकालेंगे। 

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Grahan 2025: साल 2025 में इतनी बार लगेगा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, यहां जानिए डेट और टाइमिंग

Skanda Sashti 2025: इस दिन रखा जाएगा साल 2025 का पहला स्कंद षष्ठी का व्रत, जानें भगवान कार्तिकेय की पूजा का शुभ मुहूर्त