A
Hindi News धर्म Numerology 02 June 2024: मूलांक 3 वालों को आज व्यापार में होगा मोटा मुनाफा, यहां पढ़ें 02 जून का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 02 June 2024: मूलांक 3 वालों को आज व्यापार में होगा मोटा मुनाफा, यहां पढ़ें 02 जून का अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

Numerology 02 June 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (02 जून 2024 ) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Numerology 02 June 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Numerology 02 June 2024

Numerology 02 June 2024: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है । एकादशी तिथि आज देर रात 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

1. अपने कार्यों में आप गम्भीरता दिखायेंगे। घर की जिम्मेदारियों को समझने की कोशिश करेंगे।
2. आज आपको एकांत और शांत माहौल अच्छा लगेगा, आप किसी विचारों में खोये रहेंगे।
3. आज आपके व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।
4. आज आपका दिन काफी खुशनुमा रहेगा। अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बना सकते हैं।
5. आज का दिन आपके लिये बेहतरीन रहेगा। बिजनेस से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
6. आज जीवनसाथी आपके व्यवहार से खुश होकर आपको कहीं घुमाने का प्लान करेंगे।
7. आपका हौसला आज बुलंद रहने से आप कुछ ऐसा काम करेंगे जो अन्य लोगों के लिए नामुमकिन सा है।
8. आपके दांपत्य जीवन में आज खुशहाली रहेगी, आप शाम का समय घर वालों के साथ बिताएंगे।
9. आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

इन 3 राशियों के सिंगल लोगों को मिल सकता है लव पार्टनर, जानें कैसे रहेंगे आपके प्रेम संबंध, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल

इस सप्ताह सोच-समझकर करें पैसों का निवेश, खर्चों पर भी रखना होगा कंट्रोल, वरना बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति