A
Hindi News धर्म Surya Gochar: सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों के जीवन में बढ़ सकती हैं चुनौतियां

Surya Gochar: सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों के जीवन में बढ़ सकती हैं चुनौतियां

Surya Gochar: सूर्य ग्रह 14 जनवरी को अपने पुत्र शनि की राशि मकर में गोचर कर जाएंगे। सूर्य के इस गोचर से किन राशियों के जीवन में चुनौतियां आ सकती है, आइए जानते हैं।

Sun Transit 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सूर्य गोचर

Surya Gochar: सर्य ग्रहों के राजा हैं और कुंडली में इनकी स्थिति का हर व्यक्ति के जीवन पर असर देखने को मिलता है। जब भी सूर्य ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों को जीवन में अच्छे परिणाम मिलते हैं, तो कुछ लोगों के लिए सूर्य की स्थिति प्रतिकूल रहती है। यही सूर्य ग्रह 14 जनवरी को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन से कई लोगों के जीवन में प्रतिकूल परिवर्तन आ सकते हैं, आज हम आपको इन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे। 

मिथुन राशि 
आपके लिए सूर्य का मकर राशि में प्रवेश चुनौतीपूर्ण रह सकता है। सेहत को लेकर आपको बेहद सावधानी रखनी होगी। साथ ही अपनी राज की बातों को किसी के साथ साझा न करें, इससे आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति थोड़ी विपरीत हो सकती है, आपके काम पर सीनियर्स की पैनी नजर होगी इसलिए हर काम को सोच-समझकर करें। पारिवारिक जीवन में बातचीत के दौरान शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। उपाय के तौर पर मिथुन राशि के लोगों को सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना चाहिए, इससे आपको कई कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। 

धनु राशि 
गुरु के स्वामित्व वाली धनु राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का मकर राशि में गोचर परेशानियां पैदा कर सकता है। आपके कुटुंब के भाव में गर्म ग्रह सूर्य का गोचर होगा। इस गोचर के चलते आपको पारिवारिक जीवन में बेहद सतर्क रहना होगा। माता-पिता और जीवनसाथी के साथ छोटी सी नोकझोंक भी बड़ी लड़ाई का कारण बन सकती है। इस राशि के कुछ जातकों को किसी करीबी से धोखा मिल सकता है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में लोग आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं, सावधान रहें। उपाय के तौर पर इस राशि के जातकों को सूर्य ग्रह के बीज मंत्र का जप इस दौरान करना चाहिए। 

कुंभ राशि 
सूर्य ग्रह का गोचर आपकी हानि भाव में होगा। इस दौरान धन से जुड़े मामलों को लेकर आपको बेहद सावधान रहना होगा। सही बजट बनाकर चलेंगे तो आप धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां इस दौरान पैदा हो सकती हैं, जीवनसाथी के साथ बातचीत सोच-समझकर करें। यह गोचर आपमें क्रोध की अधिकता भी कर सकता है, इसलिए खुद को नियंत्रित करने के लिए योग-ध्यान आप कर सकते हैं। शिक्षार्थियों का ध्यान भटक सकता है, जिससे शिक्षा जीवन में परेशानियां आएंगी। उपाय के तौर पर आपको आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें- 

Vaikuntha Ekadashi 2025: वैकुंठ एकादशी को ये 7 बातें बनाती हैं खास, जानें इस दिन व्रत रखने के लाभ

Mahakumbh 2025: चंद्रमा न करते ये गलती तो धरती पर नहीं लगता महाकुंभ का मेला, यहां पढ़ें रोचक कहानी