A
Hindi News धर्म Surya Gochar 2024: सूर्य 16 नवंबर को करेंगे वृश्चिक राशि में गोचर, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव

Surya Gochar 2024: सूर्य 16 नवंबर को करेंगे वृश्चिक राशि में गोचर, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव

सूर्य ग्रह 16 नवंबर की सुबह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे। सूर्य के इस गोचर से सभी राशियों पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं।

Sun Transit 2024- India TV Hindi Image Source : SOCIAL सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर

Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य 16 नवंबर की सुबह तुला राशि से निकलकर अपनी मित्र राशि वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे। सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर से वृश्चिक राशि के अलावा विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव देखने को मिलेंगे, सूर्यदेव उनके किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश जी से। 

मेष राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के आठवें स्थान पर गोचर करेंगे।  जन्मपत्रिका के आठवें स्थान का संबंध आपकी आयु से है। सूर्य के इस गोचर से आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। लिहाजा इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल जरूर रखना चाहिए। साथ ही सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये अगले 30 दिनों के दौरान- काली गाय या बड़े भाई की सेवा करें। 

वृष राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका के सातवें स्थान का संबंध जीवनसाथी से है । सूर्य के इस गोचर से आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग और प्यार मिलता रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। लिहाजा सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 15 दिसम्बर तक-कोई भी कार्य शुरू करने से पहले संभव हो तो कुछ मीठा खाकर, पानी पीएं या केवल पानी पीएं। 

मिथुन राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के छठे स्थान पर गोचर करेंगे।  जन्मपत्रिका के छठे स्थान का संबंध स्वास्थ्य, शत्रु तथा मित्र से है। सूर्य के इस गोचर से अगले 30 दिनों के दौरान कुछ नये और अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। हालांकि इस बीच आपका शत्रु भी आपके खिलाफ जाने की कोशिश कर सकता है, लेकिन वह सिर्फ कोशिशों तक ही सीमित रहेगा। तो सूर्यदेव की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये- बन्दर को गुड़ खिलाएं।

कर्क राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के पांचवे स्थान पर गोचर करेंगे।  जन्मपत्रिका के पाचंवे स्थान का संबंध आपकी संतान से है, रोमांस से है, विद्या से है, गुरु से है और आपके विवेक से है । सूर्य के इस गोचर से आपको इन सब चीज़ों का सामान्य रूप से लाभ मिलता रहेगा । आपको अपनी संतान से शुभ समाचार मिल सकते हैं। आप रोमांस और विद्या के क्षेत्र में पास हो सकते हैं। आपको अपने गुरु का साथ मिलता रहेगा और आपका विवेक भी बना रहेगा। 15 दिसम्बर तक सूर्य की इस बेहतर स्थिति का फायदा उठाने के लिये- पक्षियों को दाना डालें । यहां एक बात का खास ख्याल रखना है कि दाना कबूतरों को नहीं डालना है। 

सिंह राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के चौथे स्थान पर गोचर करेंगे।  जन्मपत्रिका के चौथे स्थान का संबंध माता, भूमि-भवन और वाहन से है। सूर्य के इस गोचर से आपको अपने कार्यों में माता से पूरा सहयोग मिलेगा। आपको 15 दिसम्बर तक भूमि-भवन और वाहन का लाभ मिल सकता है। इनसे जुड़ी कोई बढ़िया डील आपके हाथ लग सकती है। सूर्य के इन शुभ प्रभावों को सुनिश्चित करने के लिये- किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं। 

कन्या राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे।  जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान का संबंध आपके भाई-बहनों से है, आपकी अभिव्यक्ति से है। सूर्य के इस गोचर से आपको समय-समय पर भाई-बहनों का साथ मिलता रहेगा। 15 दिसम्बर तक उनके द्वारा किये गए कामों से आपको भी लाभ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान लोग आपकी कही बातों पर ध्यान देंगे और आपका सहयोग करेंगे। तो सूर्य देव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये सूर्यदेव के मंत्र का जप करना चाहिए। मन्त्र है- ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:। 

तुला राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे।  जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान का संबंध हमारे स्वभाव तथा धन से है। सूर्यदेव के इस गोचर से 15 दिसम्बर तक आपको धन कमाने के लिये मेहनत करनी पड़ेगी।  आपका स्वभाव कुछ बदला-बदला भी रहेगा। अतः सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये- मन्दिर में नारियल का दान करना चाहिए।

वृश्चिक राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के पहले स्थान, यानि लग्न स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका के पहले स्थान का संबंध हमारे शरीर तथा मुख से है। सूर्य के इस गोचर के प्रभाव से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही इस दौरान आपके मुह से निकली बात लोगों को प्रभावित करेंगी। तो सूर्यदेव के शुभ फल बनाये रखने के लिये- 15 दिसम्बर तक रोज़ सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।

धनु राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख और खर्चों से है। सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या का सुख मिलेगा। सांसारिक चीज़ों में आपकी रुचि बढ़ेगी। साथ ही 15 दिसम्बर तक आप अपने पैसों का बेहतर इस्तेमाल कर पायेंगे। तो सूर्यदेव की इस शुभ स्थिति का लाभ उठाने के लिये- अगले 30 दिनों के दौरान सुबह के समय अपने घर के खिड़की-दरवाज़ों को खोलकर रखें।

मकर राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान का संबंध आपकी इनकम से है, आपकी कामना पूर्ति से है। सूर्य के इस गोचर से आपकी इनकम में कुछ खास बढ़त नहीं हो पायेगी। अगले 30 दिनों के दौरान आपको अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये खुद से मेहनत करनी होगी। तो सूर्य की इस स्थिति में सुधार लाने के लिये-रात को सोते समय अपने सिरहाने पर बादाम रखकर सोएं और अगले दिन उन्हें किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कर दें। 

कुम्भ राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका के दसवें स्थान का संबंध करियर, पिता तथा राज्य से है। सूर्य के इस गोचर से करियर में आपको अपनी मेहनत का उचित फल जरूर मिलेगा। करियर में आपकी तरक्की होगी। साथ ही आपके पिता को भी सफलता मिलती रहेगी। कई दिनों से रुका कोई प्रशासनिक कार्य पूरा होगा। लिहाजा सूर्यदेव की शुभ स्थिति को बनाये रखने के लिये- 15 दिसम्बर तक अपने सिर पर सफेद या शरबती रंग की टोपी लगाकर रखें।

मीन राशि- वालों सूर्यदेव आपकी जन्मपत्रिका के नवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका के नवें स्थान का संबंध आपके भाग्य से, यानि आपके लक से है। सूर्य के इस गोचर से आपकी चांदी ही चांदी होगी। 15 दिसम्बर तक आपके सारे काम समय रहते पूरे हो जायेंगे और आपको अपने हर कार्य में लाभ मिलेगा। लिहाजा भाग्य का साथ बनाये रखने के लिये- घर में पीतल के बर्तनों को उपयोग में लाएं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Dev Deepawali 2024: आज शाम घर में ऐसे मनाएं देव दीपावली, इन स्थानों पर जरूर रखें दीपक, घर में आएगी सुख-समृद्धि 

Guru Nanak Jayanti 2024: गुरु नानक जयंती को क्यों कहते हैं प्रकाश पर्व? जान लें सिख धर्म के संस्थापक की वो प्रमुख शिक्षाएं जो आज भी हैं प्रासंगिक