A
Hindi News धर्म Shukra Nakshatra Parivartan: शुक्र 17 जनवरी को करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों के बेहद खास रहेंगे आने वाले 15 दिन

Shukra Nakshatra Parivartan: शुक्र 17 जनवरी को करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों के बेहद खास रहेंगे आने वाले 15 दिन

Shukra Nakshatra Parivartan: शुक्र ग्रह 17 जनवरी को गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर करेंगे। इस परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होगा, आइए जानते हैं।

Shukra Grah- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शुक्र नक्षत्र परिवर्तन

Shukra Nakshatra Parivartan: शुक्र ग्रह 17 जनवरी 2025 को गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर कर जाएंगे और 1 फरवरी तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। शुक्र को भौतिकता, रोमांस, रचनात्मकता आदि का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी ये राशि या नक्षत्र बदलते हैं तो सभी राशियों के जीवन में आर्थिक और पारिवारिक और सामाजिक बदलाव देखने को मिलते हैं। शुक्र के 17 जनवरी को नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये राशियां कौन-कौन सी हैं आइए जानते हैं। 

वृषभ
शुक्र आपकी ही राशि के स्वामी है और 17 जनवरी को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में संचार करेंगे। शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन करने से आपको करियर के क्षेत्र में अच्छे बदलाव दिखेंगे। भौतिक सुखों में इस दौरान वृद्धि होगी। इस राशि के जो लोग रचनात्मक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं उन्हें कोई उपलब्धि मिल सकती है। मीडिया और फिल्म जगत में कार्य करने वाले लोगों के लिए समय बेहद अनुकूल साबित होगा। इस राशि वाले परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। 

मिथुन 
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद मिथुन राशि के जातकों को सौभाग्य की प्राप्ति होगी। आपके बिगड़े काम बनेंगे और घर परिवार के लोगों का भी आपको सहयोग प्राप्त होगा। इस राशि के कुछ लोग इस दौरान धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, प्लान अचानक बन सकता है। ससुराल पक्ष के लोगों से सकारात्मक मेल-मिलाप होने की भी संभावना है। विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी अनुकूल रहेगा, शिक्षा जीवन में आ रही कई परेशानियों का अंत इस दौरान हो सकता है। 

सिंह
आपके लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन करना सुकूनदायक साबित हो सकता है। शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन करने से आपको वैवाहिक जीवन में कई अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा और आप रोमांटिक क्षणों का आनंद भी ले सकते हैं। इस राशि के अविवाहित जातकों को विवाह प्रस्ताव मिलने की भी संभावना है। कारोबारियों को भी इस दौरान मनचाहा लाभ मिल सकता है। कुछ लोगों को किसी मांगलिक कार्य में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। 

वृश्चिक
वृश्चिक राशि को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे और उनकी सेहत में भी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस राशि के कुछ जातक अचल संपत्ति इस दौरान खरीद सकते हैं। अगर आप हृदय से जुड़ी किसी स्वास्थ्य समस्या को लेकर परेशान थे तो उसका हल इस अवधि में आपको मिल सकता है। आपके सौभाग्य में भी वृद्धि होगी और कई महत्वपूर्ण कार्यों को इस दौरान आप पूरा कर सकते हैं। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौटने के बाद घर में जरूर करें ये काम, सौभाग्य की होगी प्राप्ति

Magh Month 2025: शुरू हुआ माघ का पावन महीना, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी से लेकर इस माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार