Shukra Grah: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत या मजबूत स्थिति में होता है उसे कभी भी भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी महसूस नहीं होती है। उस व्यक्ति को समाज में बहुत सम्मान मिलता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है उसे नौकरी में तरक्की, व्यापार-व्यवसाय में खूब पैसा मिलता है। शुक्र ग्रह छह दिन में चमत्कार दिखाना शुरू कर देता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है वह व्यक्ति अपने जीवन में खूब धन-संपत्ति का मालिक होता है।
ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला के अनुसार, जब किसी व्यक्ति को जीवन में अचानक भौतिक सुख-सुविधाएं मिलने लगती हैं तो यह शुक्र ग्रह के शुभ होने का संकेत है। जब किसी व्यक्ति को किसी काम में अचानक सफलता मिलने लगती है तो यह शुक्र के शुभ होने का संकेत है। जब किसी व्यक्ति को अचानक मान-सम्मान मिलने लगे तो यह कुंडली में शुक्र ग्रह के मजबूत होने का संकेत है।
कमजोर शुक्र ग्रह के लक्षण
- संतान सुख नहीं मिलता है।
- धन की कमी रहना
- किडनी, शुगर, पेशाब, आंत जैसी बीमारी होना
- लव लाइफ में दिक्कतें आना
- दांपत्य जीवन का सुखी नहीं होना
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय
- सफेद वस्त्र या चांदी की चीजें धारण करें।
- शुक्रवार के दिन सफेद चीजों जैसे- दूध, दही आदि का दान करें।
- चीजों को बर्बाद न करें क्योंकि शुक्र को बर्बादी पसंद नहीं है।
- साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
- महिलाओं के सदैव सम्मान करें
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
10 August 2023 Ka Panchang: जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
अलग-अलग दिन इन चीजों को मिलाकर आटा गूंथने से मजबूत होते हैं ये ग्रह, कभी नहीं आता कोई संकट
Kainchi Dham Neem Karoli Baba: हनुमान जी के इस मंदिर में पूरी हो जाती है हर कामना, नीम करोली बाबा भी कर चुके हैं दर्शन