शनि ऐसे बनाते हैं कुंडली में पिशाच योग, अगर नहीं करेंगे ये उपाय तो पग-पग पर खड़ी रहेंगी परेशानियां
Pishach Yog: कुंडली में पिशाच योग के बनने से व्यक्ति के जीवन में कई चुनौतियां आ सकती हैं। यह योग बनता कैसे है और इससे बचने के उपाय क्या हैं, विस्तार से जानें हमारे लेख में।
Pishach Yog: ग्रहों की स्थिति से कुंडली में कई तरह के योग बनते हैं। इन्हीं योगों में से एक है पिशाच योग, जिसका बनना अशुभ माना जाता है। इस योग के बनने पर कई तरह की परेशानियां भी जीवन में आ सकती हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि शनि कैसे कुंडली में पिशाच योग का निर्माण करते हैं, किस तरह के प्रभाव इस योग के बनने से प्राप्त होते हैं और इस बुरे योग के प्रभावों को कम करने के लिए क्या उपाय आपको करने चाहिए।
कैसे बनता है पिशाच योग
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि और राहु ग्रह कुंडली के एक ही घर में होते हैं तो पिशाच योग बनता है। शनि क्रूर ग्रह हैं और राहु पाप ग्रह, इसलिए इन दोनों की युति होना बेहद घातक साबित हो सकता है। राहु ग्रह को भ्रम पैदा करने वाला और शनि को अंधकार पैदा करने वाला माना जाता है इसलिए इन दोनों की युति पिशाच योग का कारण बनती है।
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली के पहले भाव में राहु और चंद्रमा हों, शनि पांचवें भाव में हों और नवम भाव में मंगल बैठे हों तो यह भी पिशाच योग कहा जाता है। ग्रहों की ऐसी स्थिति आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकती है।
- अगर कुंडली में राहु और केतु का संबंध दूसरे या चौथे भाव से हो जाए तब भी पिशाच योग माना जाता है।
पिशाच योग बनने पर कैसे प्रभाव दिखते हैं
- जिन लोगों की कुंडली में होता है उन्हें जीवन भर संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों के जीवन में अनहोनी होती रहती है।
- ऐसे लोगों के मामले कोर्ट-कचहरी में चल सकते हैं और जमीन-जायदाद से जुड़ा विवाद इनको हमेशा परेशान कर सकता है।
- नौकरी और कारोबार में परेशानियां ऐसे लोगों को दिखने को मिलती हैं, कार्यक्षेत्र में इन पर आरोप प्रत्यारोप लग सकते हैं।
- इस योग के बनने से घर की हालात भी खराब हो सकती है, घर में टूट-फूट हो सकती है जिसके कारण बार-बार धन आपको खर्च करना पड़ सकता है।
- इसलिए अगर आपकी कुंडली में भी यह योग बना है तो आपको नीचे दिए गए उपाय आजमाने चाहिए।
पिशाच योग के बुरे प्रभावों को दूर करने के उपाय
- इस योग के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपको कुत्तों को रोटी खिलानी चाहिए।
- गाय का दान करके भी आप इस अशुभ योग के प्रभावों को कम कर सकते हैं।
- इस योग का प्रभाव उन लोगों पर बहुत कम होता है जो भगवान शिव की निरंतर उपासना करते हैं। महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से इस योग का बुरा प्रभाव दूर हो जाता है।
- पिशाच योग से निपटने के लिए आपको उड़द, तिल, काले वस्त्र, जूते-चप्पल आदि दान में देने चाहिए।
- ऐसे लोगों को शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करके भी लाभ प्राप्त होता है।
- पिशाच योग से पीड़ित लोगों को शराब और मांस का सेवन करने से भी बचना चाहिए। इन चीजों का सेवन करना मुश्किलों को और बढ़ा सकता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-