Kastbhanjan Hanuman Mandir: आज हम आपको कराने जा रहे हैं कष्टभंजन हनुमान मंदिर के दर्शन। हनुमान जी का ये सिद्ध मंदिर गुजरात के सांरगपुर में स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी के भक्त उन्हें दादा के नाम से भी पुकारते हैं। इस मंदिर को बजरंग बली के अत्यंत सिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि यहां हनुमान जी के दर्शन करने से शनिदेव की भी खास कृपा प्राप्त होती है।
कहा जाता है कि शनि देव ने खुद हनुमान जी को वचन दिया था कि जो कोई भी हनुमान जी की भक्ति करेगा उस पर शनि देव भी कृपा करेंगे। इस मंदिर में हनुमान जी के सामने शीश नवाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। यही वजह है दूर-दूर से लोग अपने कष्टों की निवारण के लिए यहां दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं।
किले की तरह दिखता है यह मंदिर
गुजरात के सांरगपुर में स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर किले की तरह दिखाई देता है। इस मंदिर में हनुमान जी सोने के सिंहासन पर विराजमान हैं। यहां हनुमान जी की प्रतिमा के आसपास वानर सेना दिखाई देती है। इस मंदिर में हनुमानजी के साथ ही शनिदेव स्त्री रूप में भी विराजित हैं। यहां शनि हनुमानजी के चरणों में बैठे हैं।
कैसे पहुंच सकते हैं मंदिर तक?
इस मंदिर में आने के लिए पहले आपको भावनगर आना होगा। क्योंकि आप भावनगर से सारंगपुर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। भावनगर के लिए रेल गाड़ियां आसानी से मिल जाती हैं।
ये भी पढ़ें -