A
Hindi News धर्म Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में जा रहे हैं तो भूल से भी न करें ये काम, वरना झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में जा रहे हैं तो भूल से भी न करें ये काम, वरना झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने का प्लान है तो कुछ ऐसी बाते हैं जो आपको या आपके परिवार या फिर दोस्तों को जरूर जाननी चाहिए जिससे आप भारी परेशानी से बच सकते हैं....

Mahakumbh 2025- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Mahakumbh 2025

Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है, पर पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को है, ऐसे में उम्मीद की जा रही करोड़ों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं। कहा जाता है कि महाकुंभ में स्नान मात्र से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसकी मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी ही मुसीबत बढ़ेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन-सी चीजें हैं जो गलती से भी नहीं करनी चाहिए...

महंगी और गैर-जरूरी चीज न लें जाएं

महाकुंभ में करीबन 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में इतने बड़े आयोजन में आपको अपनी सुरक्षा स्वंय करनी चाहिए, जो आपके लिए बेहतर रहेगी। इस कारण जितना हो सके गैर-जरूरी चीज जैसे-खाने-पीने का सामान, ढेर सारे कपड़े और महंगे आइटम जैसी चीजें ले जाने से बचना चाहिए, अगर गैर-जरूरी चीज के कारण आपका बोझ बढ़ गया तो आपको काफी दिक्कत होगी, या फिर महंगा सामान खो गया तो भी आप परेशान हो जाएंगे।

अजनबियों पर भरोसा

महाकुंभ मेले में आपको कई लोग मिलेंगे जो आपसे तुरंत जुड़ने की कोशिश करेंगे, ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए, हो सकता है कि वह कोई ठग हो जो आपको बातों में उलझा ले और आप ठगी का शिकार हो जाएं। ऐसे में महाकुंभ में अनजान लोगों से बातचीत में सतर्क रहें। खासकर किसी भी प्रकार का सामान, पैसा, या कीमती वस्तु शेयर न करें।

लोगों से उलझने से बचें

महाकुंभ में काफी लोग आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप संयम बरतें और किसी से भी लड़ाई-झगड़े की स्थिति निर्मित न करें।

नदी में स्नान के दौरान सावधानी

महाकुंभ में स्नान के दौरान काफी भीड़ रह सकती है, ऐसे में कोशिश करें भीड़ के कारण या किसी और कारण आप नदी में ज्यादा अंदर न जाएं नहीं तो आपकी जान जोखिम में आ सकती है। साथ ही प्रशासन द्वारा बनाए गए सुरक्षा नियमों का पालन करें।

सुरक्षा नियमों की अनदेखी

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लाखों की संख्या में भीड़ हो सकती है, इस कारण प्रशासन द्वारा बनाए गए सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। मेले में कोशिश करें कि गलत दिशा में न चलें, और अपने परिवार के सदस्यों को भीड़ में अकेला न छोड़ें।

किसी भी जगह स्नान करना

महाकुंभ में गंगा के किनारे कई घाट बनाए जाते हैं, पर सभी घाट स्नान के लिए नहीं होते। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कुछ घाटों को चिन्हित किया होता है, यहां ही स्नान करना उचित होगा और घाटों को साफ-सुथरा रखें।

मूलभूत सुविधाओं की तैयारी न करना

महाकुंभ मेले में ठंड के मौसम में स्नान करना होता है। ऐसे में अगर आपकी तबीयत सही नहीं रहती तो अपने साथ गर्म कपड़े, कंबल, और तौलिया जैसी जरूरी चीजें ले जाना न भूलें। इसके अलावा, पीने का पानी और हल्का भोजन अपने साथ रखें। साथ ही अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही स्नान के लिए जाएं। ठंडा पानी और भारी भीड़ के बीच स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए प्राथमिक चिकित्सा किट और जरूरी दवाइयां साथ रखें।

भीड़भाड़ वाले समय में स्नान की कोशिश

महाकुंभ में शाही स्नान के दिन भीड़ अधिक होगी। ऐसे दिनों सुबह जल्दी या प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर स्नान करें और भीड़भाड़ के समय घाट पर जाने से बचें।

धार्मिक परंपराओं की अनदेखी

महाकुंभ मेले की अपनी परंपराएं, नियम और कायदे हैं। ऐसे में किसी भी धार्मिक आयोजन में शामिल होते समय पूरी श्रद्धा और अनुशासन का पालन करें।

वाहन पार्किंग और यातायात नियमों का उल्लंघन

अगर आप गाड़ी से गए हैं तो मेला क्षेत्र के पास अपने वाहन को सही जगह पर पार्क करें। गलत पार्किंग से यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में पार्किंग के अलावा कहीं गाड़ी खड़ी की तो पुलिस से आपका सामना हो सकता है।