Puja Niyam: एक हाथ से आरती ले सकते हैं या नहीं? जानें पूजा से जुड़े क्या हैं सही नियम
Aarti Rules: ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से जानिए कि आरती लेने का सही तरीका क्या है। इसके अलावा पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Puja Niyam: हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व है, जिसमें दीपक अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। दरअसल, किसी भी देवी-देवता की पूजा बिना आरती के संपूर्ण नहीं मानी जाती है। पूजा के बाद सभी लोग दोनों हाथों से आरती जरूर लेते हैं। वहीं कई कुछ लोग जल्दी-जल्दी में एक हाथ से ही आरती ले लेते हैं। तो आज हम मशहूर ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से जानेंगे कि एक हाथ से आरती लेना सही या नहीं। इसके अलावा आरती से जुड़े जरूरी नियम क्या है इसपर भी बात करेंगे।
एक हाथ से आरती ले सकते हैं या नहीं?
चिराग बेजान दारूवाला के मुताबिक, हम एक हाथ से आरती नहीं ले सकते बल्कि दोनों हाथों से आरती लेनी चाहिए। आरती लेने का सही तरीका यह है कि सबसे पहले आरती की लौ को अपने हाथ में लेकर सिर पर घुमाएं और फिर उस आरती की लौ को अपने माथे की ओर रखें। स्कंद पुराण में भगवान की आरती के संबंध में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति मंत्र नहीं जानता, पूजा की विधि भी नहीं जानता, लेकिन भगवान की आरती करता है और भक्तिपूर्वक उस पूजा कार्य में भाग लेता है, तो भगवान उस पर कृपा करते हैं।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
- पूजा करते समय कभी भी भगवान को एक हाथ से प्रणाम नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए भगवान को प्रणाम हमेशा दोनों हाथ जोड़कर करना चाहिए।
- मान्यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी खड़े होकर पूजा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि खड़े होकर पूजा करना शुभ नहीं माना गया है।
- स्त्री हो या फिर पुरुष पूजा के समय दोनों को ही सिर ढककर ही पूजा करनी चाहिए। पूजा करते समय अपना चेहरा पूर्व और उत्तर में से किसी भी दिशा में रखें।
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जब भी आप पूजा-पाठ करें तो पहले फर्श पर आसन जरूर बिछाएं और इस पर बैठकर ही पूजा करें।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
Vastu Tips: इस दिशा में रखेंगे स्टडी टेबल तभी बच्चों की बढ़ेगी एकाग्र शक्ति, जानिए जरूरी बातें
मंदिर या घर में महिलाएं क्यों नहीं फोड़ती हैं नारियल? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह