A
Hindi News धर्म Daan Niyam: स्टील का बर्तन दान करना शुभ है या अशुभ? दान करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Daan Niyam: स्टील का बर्तन दान करना शुभ है या अशुभ? दान करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Astro Tips: हिंदू धर्म में दान का काफी महत्व है। हर शुभ अवसर पर जरूरतमंदों को अन्न, धन और वस्त्र देने में दिया जाता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें दान में कभी भी नहीं देना चाहिए।

Daan Niyam- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Daan Niyam

Astrology Tips: किसी भी धर्म में दान करने का बहुत महत्व है। दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं माना जाता। दान देने की परंपरा आज से नहीं बल्कि पौराणिक काल से है। ऐसा माना जाता है कि दान करने से न सिर्फ मन शांत रहता है बल्कि हमारे कई दोष भी दूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका दान करना आपके लिए अशुभ हो सकता है और यही कारण है कि हम पुण्य कमाने की बजाय नुकसान कर बैठते हैं। तो आइए चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका दान करने से हमें नुकसान हो सकता है, ताकि आप अगली बार दान करते समय इन्हें ध्यान में रखें।

कई बार लोग स्टील के बर्तन भी दान में देते हैं। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्टील के बर्तनों का दान करना हमारे घर के लिए अशुभ हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि स्टील के बर्तन दान करने से परिवार की सुख-शांति भंग होती है और झगड़े बढ़ते हैं इसलिए स्टील के बर्तन दान करने से बचना चाहिए।

इन चीजों का दान कभी न करें

  • झाड़ू
  • खराब तेल
  • नुकीली चीजें (जैसें-  चाकू, कैंची और तलवार)
  • स्टील के अलावा प्लास्टिक कांच और एल्युमिनियम के बर्तन
  • फटे-पुराने और गंदे कपड़ें
  • बासी या खराब भोजन

इन चीजों का दान करना होता है बेहद शुभ

  • घी
  • अनाज
  • नए और स्वच्छ वस्त्र
  • तिल
  • गुड़

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Astro Tips: भूलकर भी नुकीली चीजों को दान नहीं करें, वरना भंग हो जाएगी घर-परिवार की शांति

अगर आपके घर में भी किचन के सामने है बाथरूम तो लग सकता है भयंकर वास्तु दोष, बिना तोड़-फोड़ किए मिनटों में यूं करें दूर

भगवान के सामने भूलकर भी इस तरह न बैठें, वरना तरस जाएंगे पाई-पाई को, उम्र भी होने लगेगी कम!