A
Hindi News धर्म चेहरे का आकार बताएगा भविष्य का राज़, ऐसे ठोड़ी वाले इंसान पाते हैं पत्नी का बेतहाशा प्यार, जीवनसाथी का हो जाता है भाग्योदय

चेहरे का आकार बताएगा भविष्य का राज़, ऐसे ठोड़ी वाले इंसान पाते हैं पत्नी का बेतहाशा प्यार, जीवनसाथी का हो जाता है भाग्योदय

ठोड़ी के प्रकारों के आधार पर ही मनुष्य के गुणअवगुण तथा स्वभाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार जानिए ठोड़ी के अनुसार किस व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है।

chin and face personality- India TV Hindi Image Source : FREEPIK chin and face personality

मनुष्य के चेहरे का हर हिस्सा उसे सुंदर बनाने के लिए जरूरी होता है । यदि चेहरे के किसी भी एक हिस्से को हटा दिया तो सुंदर चेहरा भी बदसूरत हो जाएगा। आज हम बात कर रहे हैं चेहरे के सबसे निचले भाग में स्थित ठोड़ी की। ठोड़ी होंठों के ठीक नीचे होती है। चेहरे को सुंदर बनाने में ठोड़ी का भी अहम योगदान रहता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार ठोड़ी भी कई प्रकार की होती है। सामुद्रिक शास्त्र में कल हमने शंक्वाकार ठोड़ी वाले लोगों के स्वभाव के बारे में चर्चा की थी और आज हम बात करेंगे अण्डाकार ठोड़ी वाले लोगों के बारे में। 

अंडे के आकार की ठोड़ी

अंडाकार, या अंडे के आकार की ठोड़ी, जिसमें ठोड़ी थोड़ी लंबी और नीचे व ऊपर से अंडे की तरह गोल होती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसी ठोड़ी वाले लोगों का स्वभाव वायु तत्व से प्रभावित रहता है। ये लोग कला, संगीत व सौन्दर्य के उपासक होते हैं और खुद भी श्रेष्ठ कलाकारों की श्रेणी में आने के लिए तत्पर रहते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही आकर्षक और स्वभाव रोमांटिक होता है। ये लोग प्रेम, कला और सौन्दर्य को महत्व देने वाले होते हैं। साथ ही ये सहज स्वभाव के होने के कारण दूसरों की भावनाओं की कद्र करते हैं और अपने बहुत से निर्णय भावनाओं के आधार पर ही लेते हैं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

 ये भी पढ़ें - 

Holi 2023: होली क्यों मनाई जाती है? जानिए इसे मनाने के पीछे की क्या है पौराणिक कथाएं

Holika Dahan 2023: इन लोगों को नहीं देखनी चाहिए जलती होली, जानिए इसके पीछे क्या है वजह

Holi 2023: होली पर इन देवी देवताओं की करें उपासना, जीवन में सब होगा मंगल ही मंगल