Budhwar Ke Upay: आज बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय, जीवन की समस्त परेशानियां होगी दूर, बप्पा की बरसेगी कृपा
Wednesday Remedies: अगर आपका कोई काम अटका हुआ है या उसमें लगातार बाधाएं आ रही हैं तो आज बुधवार के दिन इन उपायों को जरूर करें।
Budhwar Ke Upay: सप्ताह का बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन गणपति जी की पूजा-अर्चना करने से सभी काम बिना बाधा के पूरे होते हैं। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। आज के दिन इन मंत्रों का जाप करने से बप्पा सभी संकट हर लेंगे। इसके अलावा बुधवार के दिन इन विशेष उपायों को करने से जीवन की समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि बुधवार के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
1. अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपको कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही है तो आज स्नान आदि के बाद मंदिर जाकर भगवान को पुष्प अर्पित कर हाथ जोड़कर प्रणाम करें और फिर भगवान से मनचाही सफलता पाने के लिए प्रार्थना करें।
2. अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता है कि आप कहना कुछ चाहते हैं और कह कुछ और जाते हैं तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आज बुधवार के दिन आपको बुध के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।
3. अगर आप प्रकाशन का काम करते हैं या आप एक लेखक हैं पत्रकार हैं या एक वकील हैं और आपका काम ठीक से नहीं चल रहा है तो आज के दिन अपने घर की उत्तर दिशा में घी का दीपक जलाएं और उस दीपक की लौ को देखते हुए 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:'। मंत्र का 5 बार जप करें। साथ ही मां दुर्गा को चुनरी चढ़ाएं।
4. अगर आप अपनी प्रोफेशनल जिदंगी में सफलता पाना चाहते है या फिर आपका इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पा रहा है परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो आप आज बुधवार के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर जय गणेश काटो क्लेश मंत्र का जप करते हुए भगवान गणेशजी को समर्पित कर दें। उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें।
5. अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का भंडार है इसके लिए आपने बहुत ज्यादा उपाय भी किए होंगे लेकिन आपको बिल्कुल फायदा नहीं हुआ तो आप बुधवार के दिन गणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति को स्थापित करें।
6. अगर आपके दांपत्य रिश्ते की खुशहाली में कोई तीसरा अड़चने डाल रहा है तो उससे अपना पीछा छुड़ाने के लिए आज के दिन आपको एक मुट्ठी मसूर की दाल लेनी चाहिए और उसे अपने जीवनसाथी के हाथों से सात बार स्पर्श कराना चाहिए। स्पर्श कराने के बाद उस मसूर की दाल को किसी साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें।
7. अगर जीवन में खुशहाली पाना चाहते हैं या अपनी जिंदगी को ताजगी से भर देना चाहते हैं तो आज के दिन शमी के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाएं और दोनों हाथ जोड़कर वृक्ष को प्रणाम करें। साथ ही आज पूरे दिन में आपको जब भी मौका मिले तो ढोल या मृदंग पर बजाया गया संगीत जरूर सुनें। अगर आपको खुद बजाना आता है तो आज जरूर बजाएं।
8. अगर आपकी संतान अपना खुद का कोई बिजनेस खोलना चाहती है या आप उसका बिजनेस खुलवाना चाहते हैं लेकिन उसमें बिजनेस की इतनी समझ नहीं है तो अपनी संतान के अंदर वो समझ डेवलप करने के लिए आज के दिन आपको साफ शुद्ध मिट्टी लेनी चाहिए। अब उस मिट्टी को पानी की सहायता से गाढा करके उससे 27 छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और उन्हें अच्छे से सुखा लें। अब उन गोलियों को आज से लेकर अगले 27 दिनों तक एक-एक करके अपनी संतान के हाथों से घर के मंदिर में ही रखवाएं और बाद में जब मौका मिले उन गोलियों को किसी मंदिर या पेड़ के पास रख दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके संतान का बौद्धिक विकास होगा। साथ ही वे अपना व्यवसाय करने में सफल होंगे।
9. अगर आपका कोई शत्रु आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है और आपके कामों में अंडगा डाल रहा है तो शत्रु से छुटकारा पाने के लिए आज बाजार से एक पान का पत्ता लेकर आयें और उस पान के पत्ते को अच्छे से साफ करके उस पर हल्दी से सातिया यानि स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर भगवान गणेश को अर्पित करें और अपने शत्रु का नाम लेते हुए उससे छुटकारा पाने के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
10. अगर आप अपनी आर्थिक सामाजिक या अन्य स्थितियों में सुधार करना चाहते हैं तो आज के दिन एक तांबे का पैसा या तांबे का कोई एक छोटा-सा टुकड़ा लीजिये और आज पूरा दिन उसे अपने पास रखिये। बाद में आप चाहें तो उसे अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं।
11. अगर आप आज के दिन किसी विशेष काम के लिए घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो उस काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज के दिन आप घर से बाहर जाते समय केसर का तिलक अपने मस्तक पर लगाएं। साथ ही दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर जाएं।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-