Bageshwar Sarkar In Aap Ki Adalat: आप की अदालत के नए एपिसोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखें सवालों का सामना किया। इस दौरान रजत शर्मा ने जब बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से ट्रेन में बगैर टिकट पकड़े जाने पर सवाल किया तो बागेश्वर बाबा ने इससे जुड़ी कुछ किस्सा सुनाया। आइए जानते हैं।
क्या हुआ जब ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए बागेश्वर धाम वाले बाबा?
इस सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कहा कि दुनिया को ये भी बताना चाहिए कि मैं टीटी से 1100 रुपये लेकर आया था। उन्होंने आगे कहा, 'अपने वाईवाई के दम पर उसके बाप का नाम बताकर लेकर आए थे।'
'इस तरह की बातें कह कर ऐसे दिखाते हैं जैसे चमत्कार कर दिया, मेरे ऊपर हनुमान जी की कृपा हो गई, मैं भविष्यवक्ता हूं और फिर भोले भाले लोग प्रभावाति हो जाते हैं'
रजत शर्मा के इस सवाल पर बागेश्वर बाबा ने कहा, कि वो कोई भगवान नहीं हैं बल्कि एक आम इंसान है। उनके ऊपर बस बरजंग बली की कृपा है। जब पैसे और दान लेने के बात पर रजत शर्मा ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि दक्षिणा लेने की परंपरा तो महाभारत काल से चली आ रही है। वो उस परंपरा से आते हैं जिसमें अंगूठा तक दान में दिया जाता था।
ये भी पढ़ें-
अगर बागेश्वर धाम आने से लोग हो जाते हैं ठीक तो क्यों बना रहे कैंसर हॉस्पिटल? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया जवाब
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा साईं बाबा चांद मियां निकले? 'आप की अदालत' में बागेश्वर बाबा ने दिया जवाब