A
Hindi News धर्म Skanda Sashti 2024 Upay: आज स्कंद षष्ठी के दिन कर लीजिए ये आसान उपाय, भगवान कार्तिकेय की कृपा से हर समस्या का मिल जाएगा समाधान

Skanda Sashti 2024 Upay: आज स्कंद षष्ठी के दिन कर लीजिए ये आसान उपाय, भगवान कार्तिकेय की कृपा से हर समस्या का मिल जाएगा समाधान

Skanda Sashti Vrat 2024: आज स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन इन विशेष उपायों को करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान मिलता है। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि आज क्या करना फलदायी होगी।

Skanda Sashti Vrat 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Skanda Sashti Vrat 2024

Skanda Sashti 2024 Upay: आज स्कंद षष्ठी व्रत है। यह शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है, लेकिन कुछ लोग यह व्रत कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भी करते हैं। दोनों ही व्रत मान्य हैं। स्कंद षष्ठी को कुमार षष्ठी और संतान षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। स्कंद षष्ठी के अवसर पर मंदिरों में शिव-पार्वती की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन स्कंद देव कार्तिकेय की स्थापना करके उनकी भी पूजा की जाती है और अखंड दीपक जलाएं जाते हैं।

आपको बता दें कि विशेष कार्य की सिद्धि के लिए इस समय की गई पूजा अर्चना विशेष फलदायी होती है। ऐसा कहा जाता है कि यह व्रत विधिपूर्वक करने से सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है और यदि पहले से संतान है और संतान को किसी प्रकार का कष्ट या कोई रोग है तो यह व्रत संतान को इन सबसे बचाने में सहायता करता है। साथ ही कहते हैं कि स्कंद माता कुमार कार्तिकेय के पूजन से जितनी प्रसन्न होती हैं, उतनी वे स्वयं के पूजन से भी नहीं होती हैं। मयूर पर आसीन देव सेनापति कुमार कार्तिकेय की आराधना दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा होती है।

 स्कंद षष्ठी उपाय-

- अपने करियर में बेहतरी के लिए और अपने आपको एक ऊँचे मुकाम पर ले जाने के लिए आज के दिन आपको भगवान कार्तिकेय को खीर का भोग लगाना चाहिए। भोग लगाने के कुछ देर बाद ही उस खीर को छोटे बच्चों में बांट दें।

- अगर किसी कारणवश आपके प्रेम विवाह में लंबे समय से अड़चने आ रही हैं, तो उन अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए आज शाम के समय भगवान कार्तिकेय की तस्वीर के आगे 6 घी के दीपक जलाएं और ध्यान रहे कि ये दीपक सुबह तक जलते रहने चाहिए। सुबह उठकर उन दियों को वहां से उठा लें और संभालकर अपने पास रख लें। जब आपके प्रेम विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होने लगे तो उन दीपकों को एक-एक करके घर की नित्य पूजा में इस्तेमाल कर लें।

- अगर कई कोशिशों के बाद भी आपकी कंपनी या बिजनेस को अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है और आप चाहते हैं कि आपकी कंपनी का अधिक से अधिक फायदा हो, तो आज के दिन नीले रंग का एक मोटा धागा लेकर भगवान कार्तिकेय को अर्पित करें और उनकी विधिवत पूजा करें। पूजा के बाद उस धागे को वापस लेकर अपने सीधे हाथ की बाजू पर बांध लें।

- अगर आपकी कोई इच्छा लंबे समय से अधूरी है और वह आपके कार्य में बाधा डाल रही है तो आज के दिन एक चांदी की अंगूठी लेकर उसे पहले गंगाजल से धो लें। उसके बाद थोड़ा-सा गाय का दूध लेकर उसमें डुबो दें। दूध में तुलसी के पत्ते और थोड़ी-सी शक्कर भी डाल दें। इसके बाद कार्तिकेय भगवान का ध्यान करके वह अंगूठी धारण कर लें।

- अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, जिसके चलते वह परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पा रहा है, तो आज के दिन आप दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके भगवान कार्तिकेय का पूजन करें। पूजा में शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाएं और भगवान को ताजे फूल अर्पित करें।

- अगर आपके खर्चे रुक नहीं रहे हैं और आप अपने खर्चों पर लगाम लगाना चाहते हैं तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद भगवान कार्तिकेय को प्रणाम करें और भगवान की मूर्ति या तस्वीर के आगे आसन बिछाकर बैठ जाएं और उनका ध्यान करें। साथ ही उन्हें करौंदे की माला अर्पित करें।

- अगर आप अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं और जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान कार्तिकेय जी को दूध में केसर मिलाकर अर्पित करें।

- अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की बहुत दिनों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आपको सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आज के दिन चंपा के ताजा फूलों की माला बनाकर भगवान कार्तिकेय के मंदिर में चढ़ाएं और साथ ही भगवान को चंदन का तिलक भी लगाएं।

- अगर आप अपने आर्थिक पक्ष को पहले की अपेक्षा और भी बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज के दिन रात के समय थोड़ा-सा सत्तू का आटा लीजिये और उसमें थोड़ी मात्रा में घी मिलाइए। अब इस आटे की मदद से एक दीपक बना लीजिये। फिर उस दीपक को पास के किसी चौराहे पर रख आइए।

- अगर आप अपनी दोस्ती के रिश्ते को प्यार के रिश्ते में बदलना चाहते हैं तो आज के दिन एक चंदन की खुशबू वाली धूपबत्ती लेकर भगवन कार्तिकेय के आगे जलाएं। साथ ही भगवान के चरण छूकर उनको प्रणाम करें और उनका आशीर्वाद लें।

- अगर आपकी कोई खास इच्छा है, जिसे आप जल्द ही पूरी करना चाहते हैं तो आज के दिन चंपा के कुछ फूल लीजिये और उनकी माला बनाइए। अब उस माला को भगवान कार्तिकेय जी को अर्पित करिये और अपनी विशेष इच्छा के लिए भगवान कार्तिकेय के सामने हाथ जोड़कर विनती करिये।

- अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो बिजनेस में बढ़ोतरी करने के लिए आज के दिन आपको एक मोर का पंख लेना चाहिए और उसे अपने घर के मंदिर में लगान चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Weekly Horoscope 12th to 18th August 2024: इस हफ्ते इन राशियों को मिलेगा ग्रहों का साथ, यहां जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

राहु-केतु से जुड़ी सभी बाधाएं हो जाएंगी दूर, बस सावन शनिवार के दिन कर लें ये 5 काम