हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने माता सीता से विवाह रचाया था। इस साल विवाह पंचमी का त्योहार 28 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों की शादी-विवाह में देरी हो रही है या रिश्ता होने के बाद बार-बार टूट जाता है, उनके लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। विवाह पंचमी पर ये उपाय करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और शादीशुदा लोगों का भी दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है।
- राम सीता का विवाह- अगर योग्य आयु होने के बावजूद आपके विवाह में देरी हो रही है तो विवाह पंचमी के दिन एक खास उपाय कर लीजिए। इस दिन राम-सीता का विवाह कराएं और उनकी विधिवत पूजा करें। अगर आपकी कुंडली में विवाह से संबंधित कोई दोष है तो उनका प्रभाव कम हो जाएगा।
- रामचरितमानस का पाठ- यदि आपके विवाह में देरी हो रही है या रिश्ता होकर बार-बार टूट जाता है तो विवाह पंचमी के दिन रामचरितमानस का पाठ करें। इससे भगवान राम की कृपा आप पर होगी और शादी-विवाह की अड़चनें समाप्त होगी।
- केसर वाला दूध- अगर किसी कारणवश आपके विवाह का मामला फंस रहा है तो विवाह पंचमी के दिन एक खास उपाय कर लें। इस दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु और तुलसी माता को अर्पित कर दें। आपकी विवाह संबंधी हर परेशानी, हर रुकावट खुद ब खुद दूर हो जाएगी।
- नहीं मिल रहा मनचाहा वर- अगर आपको किसी मनचाहे वर की तलाश है और वो चाहकर भी पूरी नहीं हो पा रही है तो विवाह पंचमी के दिन माता सीता को सुहाग की सामग्री अर्पित कर दें। इसके बाद ये सामग्री किसी जरूरतमंद सुहागन को दान में दे दें। आपकी समस्या जल्दी ही समाप्त हो जाएगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)