A
Hindi News धर्म त्योहार Vinayak Chaturthi 2024: ज्येष्ठ माह में इस दिन रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Vinayak Chaturthi 2024: ज्येष्ठ माह में इस दिन रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी का दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए अति उत्तम माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बप्पा की विधिपूर्वक पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Vinayak Chaturthi 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Vinayak Chaturthi 2024

Vinayaka Chaturthi 2024 Date: प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन बप्पा की पूजा का विधान है। श्री गणेश को चतुर्थी तिथि का अधिष्ठाता माना गया है। साथ ही इन्हें बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखने और गणपति जी की उपासना करने से शीघ्र शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही व्यक्ति की समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है, ज्ञान की प्राप्ति होती है और धन-संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है। वहीं बता दें कि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है।

विनायक चतुर्थी 2024 तिथि, मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

इस साल ज्येष्ठ मास की विनायक चतुर्थी का व्रत 10 जून 2024 को रखा जाएगा। ज्येष्ठ मा​​ह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 9 जून को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से होगा और समाप्त 10 जून सोमवार को शाम 04 बजकर 14 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत 10 जून को ही किया जाएगा।  विनायक चतुर्थी के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त 10 जून को सुबह 10 बजकर 57 मिनट से दोपहर 01 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इस दिन चंद्रोदय रात 10 बजकर 54 पर होगा।

विनायक चतुर्थी का महत्व 

विनायक चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करने से सभी अधूरी इच्छाएं पूरी होती हैं। इतना ही नहीं शुभ कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। विनायक चतुर्थी का व्रत रख विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने से घर पर सुख, सौभाग्य और समृद्धि की बरसा होती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

लोहे का कड़ा इन 3 राशियों को बना देता है धनवान, शनि देव की बरसती है कृपा

घर की इस दिशा में कभी न रखें सोने-चांदी के जेवर, धन की होती है हानि, जानें कहां रखनी चाहिए ज्वेलरी

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर लगाएं पुण्य डुबकी, मिट जाएंगे ये 7 तरह के पाप, जान लें स्नान का सही मुहूर्त