Varuthini Ekadashi 2024: हर साल वैशाख कृष्ण पक्ष की तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। कहते हैं कि एकादशी के दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक लक्ष्मीनारायण की उपासना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, वरुथिनी एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी परेशानी और आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं कि इस बार वरुथिनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
वरुथिनी एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
- वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 3 मई 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट से
- वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 4 मई 2024 को रात 8 बजकर 38 मिनट पर
- वरुथिनी एकादशी 2024 तिथि- 4 मई 2024 को
- वरुथिनी एकादशी व्रत पूजा का समय- 4 मई 2024 को सुबह 7 बजकर 18 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 58 मिनट तक
- वरुथिनी एकादशी व्रत का पारण का समय- 5 मई 2024 को सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 17 मिनट तक
वरुथिनी एकादशी महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वरुथिनी एकादशी की पूजा करने से मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन जाप-तप और दान करने से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही वरुथिनी एकादशी का व्रत रखने से जाने-अनजाने में हुए सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
वरुथिनी एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप
- 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः'
- ॐ नमोः नारायणाय नमः
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
अक्षय तृतीया के दिन इन 5 चीजों का करें दान, दूर हो जाएंगी जीवन की सभी परेशानियां, धन-धान्य की होगी वृद्धि
किस राशि को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? जानें इसे पहनने के जरूरी नियम और फायदे
Guru Gochar 2024: गुरु का गोचर इन राशि वालों बनाएगा धनवान, मिलेगा मान-सम्मान और तरक्की, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव