A
Hindi News धर्म त्योहार Utpanna Ekadashi 2024 Paran Timing: एकादशी का पारण कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए सही टाइमिंग और नियम

Utpanna Ekadashi 2024 Paran Timing: एकादशी का पारण कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए सही टाइमिंग और नियम

Utpanna Ekadashi 2024: एकादशी व्रत में पारण का विशेष महत्व है। एकादशी का पारण दूसरे दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। एकादशी का पारण करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Utpanna Ekadashi 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Utpanna Ekadashi 2024

Utpanna Ekadashi 2024: आज यानी कि मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है। इतना ही नहीं जो भी व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उसपर श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा रहती है। बता दें कि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने का विधान है। उत्पन्ना एकादशी का खास महत्व है क्योंकि इसी दिन से एकादशी व्रत की शुरुआत हुई थी। बता दें कि एकादशी व्रत में पारण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में पारण के समय और नियम का खास ध्यान रखें।

उत्पन्ना एकादशी 2024 पारण का समय और तिथि

एकादशी का पारण दूसरे दिन यानी सूर्योदय के बाद किया जाता है। उत्पन्ना एकादशी का पारण 27 नवंबर 2024 को किया जाएगा। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना बहुत ही जरूरी होता है। उत्पन्ना एकादशी का पारण दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 18 मिनट के बीच किया जाएगा। 

एकादशी पारण नियम

एकादशी का पारण सूर्योदय के बाद द्वादशी तिथि में ही करें। सबसे पहले पारण के दिन विष्णु जी की पूजा-अर्चना कर लें और नारायण को भोग अर्पित करें। आप चाहे तो एकादशी पारण के दिन ब्राह्मण को भोजन भी खिला सकते हैं। एकादशी का व्रत खोलने के लिए सबसे पहले तुलसी का पत्ता प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। वहीं आपसे व्रत के दौरान हुई हो उसकी क्षमायाचना भगवान नारायण से मांग लें। ध्यान रहे एकादशी के व्रत का पारण पंचांग के अनुसार दिए हुए समय पर ही कर लें। वरना यह व्रत फलित नहीं होगा। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Grahan 2025: साल 2025 में कब-कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण? जानें डेट और सूतक मान्य होगा या नहीं

Utpanna Ekadashi 2024: इस चीज के बिना अधूरी है उत्पन्ना एकादशी की पूजा, विष्णु जी को जरूर करें अर्पित

Kharmas 2024: खरमास में क्यों बंद हो जाते हैं विवाह और मांगलिक कार्य, जानें कारण और नियम