Raviwar Ke Upay: आज रविवार के दिन सूर्य देव को अर्पित करें ये चीजें, पूरे होने लगेंगे सभी काम, भगवान भास्कर की मिलेगी कृपा
Raviwar Ke Upay: अगर आपके जीवन में समस्याएं कम नहीं हो रही हैं तो आज रविवार के दिन इन विशेष उपायों को जरूर करें। इन उपायों को करने से आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
Raviwar Ke Upay: सप्ताह का रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन भगवान भास्कर की उपासना करने निरोगी काया और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंदू धर्म में प्रतिदिन सूर्य देव को जल देना लाभकारी माना गया है। लेकिन अगर आप रोज सूर्य देव की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो रविवार के दिन अर्घ्य देकर पुण्य फलों की प्राप्ति कर सकते हैं। तो चलिए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए उनके निमित्त क्या उपाय करने चाहिए।
-
अगर आपके दांपत्य जीवन से खुशियां कहीं गुम हो गई हैं तो उन खुशियों को जीवन में फिर से वापस लाने के लिये आज के दिन रात को सोते समय दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली लेकर अपने सिरहाने के पास रख लें। अगले दिन सुबह उठकर कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें और रोली को एक पानी भरे गिलास या लोटे में डालकर सूर्य भगवान को अर्पित कर दें।
-
जो लोग अपने पिता से आर्थिक सहयोग पाना चाहते हैं, उन्हें आज के दिन सूर्यदेव के इस तंत्रोक्त मंत्र का 11 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है - 'ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।' मंत्र जाप के बाद अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए।
-
जो लोग नौकरी में हैं और अपना मनपसन्द जगह पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, वो आज के दिन सूर्यदेव को बाजरे के दाने मिला हुआ जल अर्पित करने के साथ ही उनके इस मंत्र का 11 बार जाप भी करें। मंत्र है -'ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:'।
-
अगर आप करियर में अच्छी पॉजिशन पाना चाहते हैं तो आज के दिन अपने पिता को एक मुट्ठी चावल भेंट करने के साथ ही सूर्यदेव के इस मंत्र का 21 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।'
-
अगर आप बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही लंबी आयु भी पाना चाहते हैं तो आज आपको सूर्यदेव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए।सूर्यदेव का मंत्र इस प्रकार है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।
-
अगर कुछ दिनों से पिता के साथ आपके संबंधों में कड़वाहट बनी हुई है तो आज आपको सूर्यदेव के इस मंत्र का 51 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:।
-
अगर आप अपने आस-पास पॉजिटिव ऊर्जा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए और जल अर्पित करते समय सूर्यदेव के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं।
-
अगर आपको लगता है कि किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से आपकी तरक्की में बाधा आ रही है तो आज आपको एक लोटा जल में एक लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्पित करना चाहिए।
-
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में विश्वास कायम करना चाहते हैं तो आज आपको मंदिर में गुड़ से बनी कोई चीज़ दान करनी चाहिए। अगर आप गुड़ से बनी किसी चीज़ का दान न कर पायें, तो केवल गुड़ का दान करें।
-
अगर आप किसी भी तरह की आंख संबंधी परेशानी से बचे रहना चाहते हैं तो आज आप स्नान आदि के बाद आपको सूर्यदेव को प्रणाम करके आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना चाहिए।
-
अगर जॉब में आपका प्रमोशन कई दिनों से रूका हुआ है तो आज के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें और उनके इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है – 'ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं'।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-