Shukrawar ke Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, आर्थिक तंगी भी होगी दूर
Shukrawar ke Upay: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके निमित्त आपको क्या उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।
Shukrawar ke Upay: 30 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। द्वादशी तिथि 30 जून को देर रात 1 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। 30 जून को देर रात 1 बजकर 31 मिनट तक साध्य योग रहेगा। यदि आपको किसी से विद्या या कोई विधि सीखनी हो तो यह योग अति उत्तम है। इस योग में कार्य सीखने या करने में खूब मन लगता है और पूर्ण सफलता मिलती है। साथ ही इस दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से विशाखा 16वां नक्षत्र है। जिन लोगों का जन्म विशाखा नक्षत्र में हुआ हो, उन लोगों को इस दिन विकंकत के पेड़ की उपासना करनी चाहिए और उसे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए। ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ऐसे में शुक्रवार के दिन किन उपायों को करके आप जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।
- अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस लेवल कुछ कम हो गया है और आप अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, तो इस दिन सफेद मोतियों की माला गले में धारण करें। ऐसा करने से आपके अंदर जल्द ही कॉन्फिडेंस लेवल बूस्ट होगा और आप अपना काम ठीक ढंग से करने में समर्थ होंगे।
- अगर आर अपनी जिंदगी में तरक्की को तेज रफ्तार से बढ़ाना चाहते हैं तो इस दिन सफेद रंग के फूल वाले पौधे की जड़ में पानी डालें। साथ ही मंदिर में कपूर की डिब्बी दान करें। ऐसा करने से आपकी जिंदगी में तरक्की तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी।
- अगर आप अपने जीवनसाथी को कामयाबी हासिल करते देखना चाहते हैं, तो इस दिन घर में कोई चांदी की वस्तु खरीदकर लाएं और उसे मंदिर में स्थापित करके उसकी पूजा करें। पूजा के बाद उस चांदी की वस्तु को इस दिन पूरा दिन मंदिर में ही रखा रहने दें। अगले दिन स्नान आदि के बाद उस चांदी की वस्तु को मंदिर से उठाकर आप अपने पास रख सकते हैं या उसे उपयोग में ला सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी को हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होंगी।
- अगर आप समाज में अपनी एक अलग पहचान कायम करना चाहते हैं या दूसरे के बीच अपना रुतबा बढ़ाना चाहते हैं तो इस दिन एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मिश्री एक कपड़े में बांधकर मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी और दूसरे लोगों के बीच आपका रुतबा बढ़ेगा।
- अगर आप अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाना चाहते हैं, तो इस दिन अपनी माता के पैर छूकर आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आप अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने में सफल होंगे।
- अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इस दिन चंद्रदेव के मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:' ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
- अगर आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं, तो इस दिन रात को अपने सिरहाने के पास एक बर्तन में जल भरकर रखें। फिर सुबह उठने के बाद उस जल को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे।
- अगर आप संगीत के क्षेत्र में उन्नति करना चाहते हैं, तो इस दिन एक मिट्टी के दिए में 2 कपूर जलाकर मां सरस्वती के आगे रखें। साथ ही देवी मां को ताजे पुष्प चढ़ाएं। ऐसा करने से संगीत के क्षेत्र में आपकी उन्नति होगी।
- अगर आपको अपने ऑफिस में काम करने में कुछ परेशानी आ रही है, तो इस दिन सफेद दक्षिणावर्त्ती शंख की पूजा करके मन्दिर में रखें। ऐसा करने से आपको अपने ऑफिस में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
- अगर आप अपने जीवन में छोटी-मोटी पारिवारिक चीजों को लेकर भी जल्द ही परेशान हो जाते हैं, तो इस दिन मदार के पेड़ को प्रणाम करें। ऐसा करने से आपको परिवार से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।
- अगर आप अपने जीवन में शांति और आनन्द बनाये रखना चाहते हैं, तो इस दिन मीठे चावल बनाकर मन्दिर में दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में शांति और आनन्द बना रहेगा।
- अगर आप अपनी संतान की तरक्की देखना चाहते हैं, तो इस दिन दूध और चावल की खीर बनाकर किसी ब्राह्मण को दान करें। ऐसा करने से आपकी संतान की तरक्की सुनिश्चित होगी।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर क्या है स्नान-दान का महत्व, इस दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप
Mangal Gochar 2023: मंगल सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, 1 जुलाई से इन राशियों का बदल जाएगा भाग्य, धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी
Sawan 2023 Special: भगवान शिव के गले में क्यों लिपटा रहता है सांप? आखिर क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा, जानें