A
Hindi News धर्म त्योहार Shivling Puja: शिवलिंग में भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, जानिए पूजा करने का सही नियम

Shivling Puja: शिवलिंग में भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, जानिए पूजा करने का सही नियम

Shivling Puja:शिव जी पर जल, दूध, धतूरा,अर्पित करना चाहिए। लेकिन हल्दी कुमकुम और कुछ चीजें शिवजी पर बिल्कुल नहीं चढ़ाना चाहिए।

freepik- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Shivling Puja

Shivling Puja: भगवान शिव को देवों के देव कहा जाता है। लोग शिव जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भोलेनाथ अपने नाम के जैसे ही भोले हैं और भक्तों से आसानी से खुश हो जाते हैं। लेकिन शिव जी के पूजा में कुछ कमी हुई तो वो रौद्र रूप भी ले लेते हैं। अगर आप घर पर शिवलिंग रखे हैं तो पूजा करते समय कुछ नियमों का पालन जरूर करें। आइए जानते हैं क्या है वो नियम। 

भूलकर भी न चढ़ाए ये चीजें

  • घर में शिवलिंग है तो रोज विधि-विधान से पूजा करें।
  • अगर आप नियमित रूप से पूजा नहीं कर पाते हैं तो घर में शिवलिंग न रखें। 
  • शिवलिंग में केतकी के फूल, तुलसी के पत्ते, तुलसी दल नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • शिवलिंग में चंदन का लगाना चाहिए इसमें हल्दी-कुमकुम भी नहीं लगाना चाहिए।
  • घर में शिवलिंग छोटे आकार का ही रखना चाहिए।

Vastu Tips: क्या आपका बच्चा भी है पढ़ाई में कमजोर? स्टडी रूम में करवाएं ये कलर

ऐसे करें शिवलिंग की पूजा 

  • शिवलिंग की पूजा करने के पहले आचमन (शुद्धि के लिए मंत्रोच्चारण के साथ शुद्ध जल को ग्रहण ) करना चाहिए।
  • फिर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।
  • शिवलिंग में फिर चंदन का लेप लगाएं। 
  • साथ ही शिवलिंग में बेलपत्र चढ़ाएं। 
  • फिर ‘नमः शिवाय’ का जाप करें।
  • इसके बाद शिव जी की आरती करें।

Vastu Tips: डाइनिंग रूम में भूलकर भी न करवाएं ये कलर, घर से चली जाएगी बरकत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)