A
Hindi News धर्म त्योहार Sawan Vrat-Tyohar 2024 List: हरियाली तीज, पुत्रदा एकादशी से लेकर नाग पंचमी और रक्षाबंधन तक, सावन माह में आएंगे प्रमुख व्रत-त्यौहार, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Sawan Vrat-Tyohar 2024 List: हरियाली तीज, पुत्रदा एकादशी से लेकर नाग पंचमी और रक्षाबंधन तक, सावन माह में आएंगे प्रमुख व्रत-त्यौहार, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Sawan Vrat Tyohar 2024 Calendar: आज से सावन माह प्रारंभ हो चुका है। शिवजी की उपासना के लिए यह महीना अति उत्तम माना जाता है। सावन में नाग पंचमी से लेकर कई अन्य प्रमुख व्रत-त्यौहार आएंगे।

Sawan 2024 - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sawan 2024

Sawan 2024 Month Festival List: आज यानी 22 जुलाई से भगवान शिव को प्रिय सावन महीना प्रारंभ हो चुका है और 19 अगस्त तक चलेगा। साथ ही आज सावन महीने का पहला सोमवार भी है।  सावन सोमवार के दिन व्रत कर विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन सोमवार का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बता दें कि सावन मास भगवान शिव को अति प्रिय है और इस माह में भोलेनाथ की पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है। सावन महीने में हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े और प्रमुख तीज-त्यौहार आएंगे। तो आइए यहां देखते हैं सावन माह में आने वाले व्रत-त्यौहार की पूरी लिस्ट।

सावन माह व्रत-त्यौहार कैलेंडर

  • 22 जुलाई 2024- सावन प्रारंभ, पहला सावन सोमवार व्रत 
  • 23 जुलाई 2024- पहला मंगला गौरी व्रत
  • 24 जुलाई 2024- गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 27 जुलाई 2024- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार व्रत
  • 30 जुलाई 2024- दूसरा मंगला गौरी व्रत
  • 31 जुलाई 2024- कामिका एकादशी
  • 5 अगस्त 2024- तीसरा सावन सोमवार व्रत
  • 6 अगस्त 2024- तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 7 अगस्त 2024- हरियाली तीज
  • 8 अगस्त 2024- विनायक चतुर्थी
  • 9 अगस्त 2024- नाग पंचमी
  • 12 अगस्त 2024- चौथा सावन सोमवार व्रत
  • 13 अगस्त 2024- चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 16 अगस्त 2024- पुत्रदा एकादशी
  • 19 अगस्त 2024- पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त, रक्षा बंधन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

आज रखा जाएगा सावन माह का पहला सोमवार का व्रत, इस विधि के साथ करें भोलेनाथ की पूजा, जानें मंत्र-मुहूर्त और महत्व

सोलह सोमवार का व्रत कब से शुरू कर सकते हैं? कौनसा महीना होता है सबसे उत्तम, जानें सही पूजा विधि

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया 'महान शक्तिमान मंत्र', इसे जप करने से किसी के भी कष्ट दूर हो सकते हैं