Sankashti Chaturthi Upay: सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए आज संकष्टी चतुर्थी के दिन जरूर करें ये उपाय, गणेश जी की बरसेगी कृपा
Sankashti Chaturthi 2024: आज संकष्टी चतुर्थी के दिन इन उपायों को करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि संकष्टी चतुर्थी दिन क्या उपाय करना चाहिए।
Sankashti Chaturthi 2024 Upay: आज यानी सोमवार को संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन गणपति जी की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा आज के दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए और जीवन में सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए इन विशेष उपायों को करना चाहिए। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत के दिन क्या उपाय करना चाहिए।
1. अगर आप जीवन में बल की प्राप्ति करना चाहते हैं, अपनी बहादुरी को कायम रखना चाहते हैं तो आज के दिन स्नान आदि के बाद श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें और भगवान को लाल सिंदूर चढ़ाएं। साथ ही उन्हें गुड़ और घी का भोग लगाएं।
2. अगर आप ऑफिस में सीनियर्स या बॉस के साथ अपने तालमेल को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले श्री गणेश भगवान के चरणों को छूकर प्रणाम करें और वहीं भगवान के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं। फिर भगवान गणेश के इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र है इस प्रकार है- श्री गणेशाय नम:। इस प्रकार जप पूरा होने के बाद भगवान गणेश को गुड़हल का फूल अर्पित करें।
3. अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को मिठास से भर देना चाहते हैं तो आज के दिन श्री गणेश भगवान की पूजा के समय हल्दी में थोड़ा-सा घी मिलाकर भगवान के मस्तक पर तिलक लगाएं और उनके सामने घी का दीपक भी जलाएं।
4. अगर आप विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं तो आज के दिन दूर्वा की सात गांठे बनाकर गणेश मंदिर में जाकर भगवान को अर्पित करें और कपूर से भगवान की आरती करें।
5. अगर आपका कोई मित्र आपसे रूठ गया है, तो उसे मनाने के लिए आज के दिन एक गोमती चक्र लेकर गणेश मंदिर जाएं और अपने मित्र का ध्यान करते हुए, उसकी रोली और पुष्प आदि से पूजा करें। पूजा के बाद अगर आप उस गोमती चक्र को अपने मित्र को दे सकें, तो बहुत अच्छा है, अगर नहीं तो फिर गणेश मंदिर में ही चढ़ा दें।
6. अगर आप अपने परिवार में खुशियों को बरकरार रखना चाहते हैं और सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं और भगवान के इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ गं गणपतये नम:।
7. अगर आप जीवन में अपनी तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान गणेश को रोली, अक्षत का तिलक लगाएं। साथ ही गणेश जी के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरूमें देव सर्व कार्येषु सर्वदा।
8. अगर आपको पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या नये कॉलज में एडमिशन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो आज के दिन एक कच्चा नारियल लीजिये और उसके ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा या चुनरी लपेट दीजिये। अब मन ही मन भगवान से अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए, उस नारियल को भगवान गणेश के चरणों में चढ़ा दीजिये।
9. अगर आपका जीवनसाथी किसी न किसी कारण से हमेशा चिंता में रहते है, जिसके चलते आप दोनों के रिश्ते की गति कुछ थम-सी गई है, तो आज के दिन एक कच्चे सूत का लंबा-सा धागा लें और उसे गणेश जी के आगे रखकर 'ऊँ विघ्नेश्वराय नम:' मंत्र का 11 बार जप करें। फिर मंत्र जप करने के बाद भगवान का आशीर्वाद लेकर उस धागे में सात गांठे बांधकर अपने पास रख लें।
10. अगर आप बिजनेस संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज के दिन गणेश मंदिर जाकर हरे मूंग का दान करें। साथ ही गणेश चालीसा का पाठ करें। आज के दिन ऐसा करने से बिजनेस संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
11. अगर आपके पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिये आज के दिन एक कच्चा नारियल लेकर, उस पर रोली का तिलक लगाकर, नारियल को भगवान गणेश के चरणों में तोड़ दें और उसका प्रसाद अपने परिवार के सब सदस्यों में बांट दें।
12. अगर आप जल्द ही कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या कोई प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हैं तो आज के दिन एक पान का पत्ता लीजिये और उसे भगवान गणेश को चढ़ा दीजिये। अब उस पान के पत्ते पर लौंग, सुपारी का जोड़ा रखकर कपूर से भगवान की आरती कीजिये।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-