A
Hindi News धर्म त्योहार Shukra Gochar 2023: 17 जुलाई तक इन 4 राशियों को रहना होगा अलर्ट, सूर्य गोचर के कारण बढ़ेंगी इनकी मुश्किलें

Shukra Gochar 2023: 17 जुलाई तक इन 4 राशियों को रहना होगा अलर्ट, सूर्य गोचर के कारण बढ़ेंगी इनकी मुश्किलें

Surya Gochar 2023: 15 जून को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 17 जुलाई तक इस राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में आइए मशहूर ज्योतिष आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन 4 राशियों को सावधान रहना होगा।

Surya Gochar 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Surya Gochar 2023

Surya Gochar 2023:  15 जून को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 17 जुलाई की सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक मिथुन राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  सूर्य 14 जून 2023 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 17 जुलाई तक इस राशि में ही गोचर करते रहेंगे। ऐसे में आइए मशहूर ज्योतिष आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन 4 राशियों को सावधान रहना होगा। 

1. मेष राशि

सूर्यदेव आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में तीसरा स्थान भाई-बहनों से संबंध रखता है। साथ ही यह स्थान आपकी अभिव्यक्ति, यानी आपके एक्सप्रेशन से संबंध रखता है। अतः भाई-बहनों से रिश्ते को और बेहतर करने के लिए और अपनी अभिव्यक्ति की आजादी को बनाए रखने के लिए इस दौरान रोज सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को नमस्कार करें। 

2. कर्क राशि

सूर्यदेव आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है, परन्तु साथ ही इस स्थान का संबंध व्यय से भी है। सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या सुख पाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है, साथ ही आपके खर्चें भी बढ़ेंगे। अतः शैय्या सुख से संबंधित परेशानी से छुटकारा पाने क लिए और बढ़ते खर्चों पर रोक लगाने के लिए इस दौरान सुबह के समय अपने घर के खिड़की, दरवाजे खुले रखें, ताकि आपके घर के अन्दर सूर्य की उचित रोशनी आ सके। 

3. सिंह राशि

सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में ग्यारहवें स्थान का संबंध आमदनी और कामना पूर्ति से है। सूर्य़ के इस गोचर से आपकी आमदनी में कुछ गड़बड़ हो सकती है। पैसे मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। साथ ही अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। अतः आमदनी में बढ़ोतरी के लिये और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए रात के समय अपने सिरहाने पर 5 मूली या 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन सुबह उठकर उन्हें किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कर दें।

4. मकर राशि
 
सूर्यदेव आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में छठे स्थान का संबंध मित्र और शत्रुओं से होता है। लिहाजा आपके जीवन में अगर शत्रुओं की अधिकता हो गई है और दोस्तों की गिनती में कमी आ रही है तो अपने मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी के लिये और अपने कामों में दोस्तों का सहयोग पाने के लिए मन्दिर में बाजरे का दान करें। साथ ही बन्दर को गुड़ खिलाएं। इससे आपके मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Surya Gochar 2023: 15 जून से इन 6 राशियों की बदलेगी जिंदगी, अगले 1 महीने तक धमाल मचाएंगे ये लोग, कहीं इसमें आप तो नहीं शामिल? 

 Surya Gochar 2023: 15 जून से इन राशियों के बदल जाएंगे दिन, अगले 1 महीने तक साईं बाबा इन पर करने वाले हैं कृपा, जानें अपनी राशि का हाल