Raksha Bandhan 2024: हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहनों के अटूट रिश्ते और प्यार को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारते हुए उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं दूसरी तरफ भाई अपनी बहन की सदैव रक्षा करने का वचन देता है। हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के दिन भद्रा लग रहा है। बता दें कि भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। तो आइए जानते हैं कि इस बार राखी बांधने के लिए कौनसा समय शुभ रहेगा।
रक्षाबंधन 2024 शुभ मुहूर्त और तिथि
हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 19 अगस्त 2024 को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से होगा, जबकि यह तिथि समाप्त 19 अगस्त रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगी। रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन 2024 पर राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
भद्रा काल को अशुभ काल माना जाता है और इसलिए इस मुहूर्त में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। ऐसे में भद्रा में राखी नहीं बांधना चाहिए। ज्योतिषों के अनुसार, राखी बांधने के लिए उत्तम मुहूर्त 19 अगस्त 2024 को दोपहर पहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक रहेगा। इसी दौरान भाईयों को राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा।
रक्षाबंधन पर भद्रा कब से कब तक है
- रक्षाबंधन भद्रा अंत समय - 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर
- रक्षाबंधन भद्रा भद्रा पूंछ - 19 अगस्त को सुबह 9 बजकर 51 मिनट से सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर
- रक्षाबंधन भद्रा भद्रा मुख - 19 अगस्त को सुबह 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक
राखी बांधते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
- ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan 2024: अगर भद्रा में भाई को राखी बांधना पड़े तो क्या उपाय करना चाहिए; जानें यह समय क्यों माना जाता है अशुभ?
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य, बदल जाएगी किस्मत
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बन रहे हैं 4 शुभ योग का महासंयोग, जानिए किस समय राखी बांधना होगा सबसे अच्छा