Parama Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। खासतौर से अधिकमास में पड़ने वाली एकादशी काफी फलदायी मानी जाती है। कहते हैं कि एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु की अपार कृपा प्राप्त होती है। 12 अगस्त 2023 को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि एकादशी है। जिस दिन एकादशी तिथि में सूर्योदय होता है उस दिन यह व्रत किया जाता है। ऐसे में 12 अगस्त के दिन परमा एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
परमा एकादशी व्रत अधिकमास में पड़ रहा है इसलिए इसे पुरुषोत्तमी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि अधिक मास को पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है। परमा एकादशी व्रत करने से सुख-समृद्धि और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। लेकिन इस दिन इन गलतियों को करने से बचना चाहिए वरना आपको शुभ की अशुभ फलों की प्राप्ति होगी।
एकादशी के दिन बिल्कुल न करें ये गलतियां
- एकादशी के दिन दरवाजे पर आए किसी व्यक्ति या जीव को बिना कुछ खिलाएं ने लौटाएं। कहते हैं कि इस दिन पितर किसी भी रूप में आ सकते हैं।
- अगर आपने परमा एकादशी का व्रत रखा है तो किसी के घर का कुछ भी न खाएं। यहां तक जल भी न ग्रहण करें।
- एकादशी के दिन दान करना तो शुभ होता है लेकिन किसी से दान में कुछ लेना अच्छा नहीं माना जाता है।
- एकादशी के दिन सूर्योदय के बाद देर तक न सोएं। इस दिन दोपहर में सोना भी वर्जित माना गया है।ॉ
- एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहनें।
परमा एकादशी 2023 व्रत शुभ मुहूर्त और पारण समय
- एकादशी तिथि आरंभ- 11 अगस्त को सुबह 05 बजकर 06 मिनट पर
- एकादशी तिथि आरंभ समापन- 12 अगस्त को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर
- परमा एकादशी व्रत तिथि- 12 अगस्त 2023
- परमा एकादशी व्रत पारण समय- 13 अगस्त को सुबह 05 बजकर 49 से 08 बजकर 19 मिनट तक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan Special: साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस मंदिर के कपाट, यहां राखी बांधने से भाई पर कभी नहीं आता कोई संकट
Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन? यहां जानिए सही डेट और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Ekadashi Vrat August 2023: अगस्त में एकादशी व्रत की तिथियां कौनसी हैं? जानिए डेट, मुहूर्त और महत्व