Mangalwar Ka Vrat: हिंदू धर्म में भगवान का बहुत महत्व माना गया है। पंचांग के मुताबिक हर दिन किसी न किसी भगवान को अर्पित भी किया गया है। ऐसे ही मंगलवार का दिन संकट मौचन यानी हनुमान जी को अर्पित किया गया है। इस दिन हमुमान जी का व्रत रखने से जीवन में आने वाले सारे संकट दूर हो जाते हैं। मंगलवार का व्रत काफी प्रभावी होता है। यदि आपकी कुंडली में मंगलदोष या मंगल ग्रह का प्रभाव है, तो इस दिन व्रत रखने से ये कम हो सकता है।
व्रत पूजा विधि
- मंगलवार का व्रत 21 या 45 मंगलवार तक रखा जा सकता है। कई लोग तो इस व्रत को आजीवन भी रखते हैं।
- मंगलवार के दिन प्रातः काल जल्दी उठकर स्नानादि करके लाल रंग के वस्त्र धारण कर लें।
- हनुमान जी के आसन के लिए चौकी रखें और इसमें हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को स्थापित करें।
- हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं इसलिए इनके साथ आप भगवान राम और माता सीता की मूर्ति या चित्र भी जरूर रखें।
- हाथों में जल लेकर हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और धुप-दीप जलाकर भगवान राम और माता सीता की आराधना करें।
- पूजा में हनुमान जी को आप लाल रंग के पुष्प, वस्त्र, सिन्दूर आदि चढ़ाएं।
- हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं।
मंगलवार व्रत करने का लाभ
- मंगलवार का व्रत करने से जिन्हें संतान नहीं होती, उन्हें संतान का सुख प्राप्त होता है।
- मंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी सम्मान, साहस और शक्ति का आशीर्वाद देते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।