A
Hindi News धर्म त्योहार Makar Sankranti 2023: ठंड पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, स्नान के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

Makar Sankranti 2023: ठंड पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, स्नान के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति का महापर्व आज देशभर में पूरे आस्था और धूमधाम से मनाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं ने घाटों पर डुबकी लगाई।

 Makar Sankranti 2023- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ ANI Makar Sankranti 2023

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति का महापर्व आज (15 जनवरी) देशभर में पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा की और दान-पुण्य किया। पटना, इलाहाबाद, बनारस, हरिद्वार हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह और श्रद्धा में कोई कमी दिख रही है। हर जगह भक्तों का तांता लगा रहा। बता दें कि आज के बाद सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस दिन भगवान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। 

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पवित्र स्नान किया

वाराणसी में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

मकर सक्रांति के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

हरिद्वार में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

झारखंड के रांची में मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें - 

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी क्यों खाई जाती है? जानें इससे जुड़ा किस्सा

बाबा गोरखनाथ को क्यों चढ़ाई जाती है खिचड़ी? जानिए गोरखपुर के इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा

Makar Sankranti Wishes: 'मीठे गुड़ में मिल गया तिल...' इस तरह के खास मैसेज को भेजकर परिवार-दोस्तों को कहें हैप्पी मकर संक्रांति

सूर्य के मकर राशि में गोचर से प्रभावित होंगी ये राशियां, इन उपायों से बदल सकते हैं अपनी किस्मत!