A
Hindi News धर्म त्योहार Mahakumbh 2025: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, यहां जान लें कब कौन सा अखाड़ा करेगा अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, यहां जान लें कब कौन सा अखाड़ा करेगा अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का पावन पर्व शुरू हो चुका है। 14 जनवरी को नागा साधुओं के अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। आइए जान लेते हैं अखाड़ों के स्नान का क्रम,

Mahakumbh 2025- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाकुंभ पहला अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) आज किया जा रहा है। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज महाकुंभ में नागा साधुओं के आखाड़े अमृत स्नान करेंगे। आपको बता दें अमृत स्नान सबसे पहले नागा साधुओं के 13 अखाड़े करते हैं। कौन सा अखाड़ा कब अमृत स्नान करेगा इसकी जानकारी भी अखाड़ा प्रशासन के द्वारा दे दी गई है। आइए ऐसे में जान लेते हैं नागा साधुओं के अमृत स्नान का क्रम। 

महानिर्वाणी अखाड़ा करेगा सबसे पहले अमृत स्नान

महाकुंभ 2025 में अखाड़ों के पूर्व निर्धारित क्रम के अनुसार ही स्नान किया जाएगा। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया कि, अखाड़ो के अमृत स्नान की तिथि, क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है। 14 जनवरी को महाकुंभ के पहले शाही स्नान के दिन श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा और इनके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा। महानिर्वाणी अखाड़ा सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर  शिविर से प्रस्थान करेगा और सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर घाट पर पहुंचेगा। इस अखाड़े को 40 मिनट का समय स्नान के लिए दिया गया है। 6 बजकर 55 मिनट पर यह अखाड़ा अपने शिविर के लिए प्रस्थान कर जाएगा और लगभग 7 बजकर 55 मिनट पर शिविर पहुंचेगा। 

दूसरे स्थान पर आएगी इन अखाड़ों की टोली

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद दूसरे स्थान पर स्नान करेंगे। ये अखाड़े सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर शिविर से प्रस्थान करके लगभग 7 बजकर 5 मिनट पर घाट पर पहुंचेंगे। इन अखाड़ों को भी स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। ये 7 बजकर 45 मिनट पर घाट से प्रस्थान करके 8 बजकर 45 मिनट तक अपने शिविर में पहुंचेंगे। 

तीसरे स्थान पर आएगी इनकी टोलियां 

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दौरान तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। इनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं। इन संन्यासी अखाड़ों का शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 7 बजे है,  घाट में पहुंचने का समय 8 बजे है, वहीं 8 बजकर 40 मिनट पर ये शिविर के लिए प्रस्थान करेंगे और लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर शिविर में पहुंचेंगे। इनको भी 40 मिनट का समय स्नान के लिए दिया गया है। 

बैरागी अखाड़ों के यह रहेगी समय सूचि 

तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा स्नान करेगा सुबह 9 बजकर 40 पर यह अखाड़ा शिविर से चलेगा और 10 बजकर 40 पर घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान के बाद 11.10 पर घाट से रवाना होकर 12.10 पर शिविर पहुंच जाएगा। इसी क्रम में अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाडा 10 बजकर 20 पर शिविर से निकलेगा, 11 बजकर 20 पर घाट पहुंचेगा, 50 मिनट स्नान के बाद दोपहर 12 बजकर 10 पर घाट से रवाना होकर दिन में 1 बजकर 10 पर शिविर वापस आ जाएगा। इसी तरह अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 11 बजकर 20 पर शिविर से चलेगा और 12 बजकर 20 पर घाट पहुंचेगा। 30 मिनट स्नान के बाद 12 बजकर 50 पर वहां से वापस दिन में 1 बजकर 50 पर शिविर आ जायेगा।