A
Hindi News धर्म त्योहार Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब कब किया जाएगा अगला अमृत स्नान? जानें कुंभ स्नान की प्रमुख तिथियां

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब कब किया जाएगा अगला अमृत स्नान? जानें कुंभ स्नान की प्रमुख तिथियां

Mahakumbh 2025 Amrit Snan: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान संपन्न हो चुका है। तो यहां जानिए कि अब अगल अमृत स्नान कब किया जाएगा। इसके साथ ही जानेंगे कुंभ स्नान की अन्य प्रमुख तिथियों के बारे में।

महाकुंभ 2025- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाकुंभ 2025

Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। कुंभ के पहले दिन ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। ऐसे तो कुंभ के दौरान किसी भी दिन स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन कुंभ में अमृत स्नान (शाही स्नान) का खास महत्व होता है। अमृत स्नान के दिन स्नान करने से कई गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है। इस बार महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर किया गया। बता दें कि शाही स्नान विशेष तिथि में किया जाता है। 14 जनवरी को सूर्य ने राशि परिवर्तन किया था। सूर्य धनु राशि से निकल मकर राशि में प्रवेश किए थे। जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। 

महाकुंभ का आयोजन सूर्य, गुरु जैसे राजसी ग्रहों की स्थिति को देखकर किया जाता है, इसलिए भी इस दौरान किए गए स्नान को अमृत स्नान कहा जाता है। अमृत स्नान के दिन नागा बाबा और साधु-संत भव्य जुलूस के साथ स्नान के लिए निकलते हैं।  अमृत स्नान कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण है, जिसके लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। कहते हैं कि महाकुंभ में अमृत स्नान के दिन जो भी व्यक्ति स्नान करता है उसे सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। तो आइए जानते हैं कि महाकुंभ का दूसरा और अन्य अमृत स्नान कब किया जाएगा। 

महाकुंभ 2025 दूसरा अमृत स्नान 

महाकुंभ में अब अगला यानी दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस दिन मौनी अमावस्या है, जिसे माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन आसमान से अमृत बरसता।  इस दिन जल में दिव्य गुण आ जाते हैं। इसलिए महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान का विशेष महत्व है। 

 महाकुंभ 2025 तीसरा अमृत स्नान

महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्नान 3 फरवरी 2025, बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है।  बसंत पंचमी के दिन पवित्र नदी में स्नान, दान और पूजन का खास महत्त्व होता है।

महाकुंभ 2025 अन्य स्नान प्रमुख तिथियां

  • 12 परवरी 2025- माघी पूर्णिमा
  • 26 फरवरी 20225- महाशिवरात्रि 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Magh Month 2025: शुरू हुआ माघ का पावन महीना, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी से लेकर इस माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार

Mahakumbh: समुद्र मंथन से जुड़ा है महाकुंभ, अमृत के साथ निकले थे ये अमूल्य रत्न