Maa Laxmi: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हर कोई अपने घर-परिवार पर चाहता है। हर व्यक्ति की चाहत धन और घर में खुशियों के बने रहने की होती है। यदि आप भी अपने घर में आर्थिक तंगी नहीं देखना चाहते हैं तो आज ही घर ले आएं श्रीयंत्र। श्रीयंत्र को धन की देवी लक्ष्मी जी का यंत्र माना जाता है। ये बेहद प्रभावशाली होता है। नियम के अनुसार इस यंत्र की पूजा करने से हर तरह की समस्या से राहत मिलती है।
माना जाता है कि श्रीयंत्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं इसलिए लोग अपने घर में श्रीयंत्र की स्थापना करके पूजा और अराधना करते हैं। यदि विधि-विधान के साथ श्रीयंत्र की पूजा की जाती है वहां सदैव सुख-संपत्ति, सौभाग्य और ऐश्वर्य बना रहता है। इस यंत्र को घर में स्थापित करने से पहले कई तरह के नियमों का पालन करना होता है। यदि नियमों को न माना जाए तो श्रीयंत्र पूजा करने का उचित फल प्राप्त नहीं होता है।
कैसे करें श्रीयंत्र की पूजा ?
- श्रीयंत्र की स्थापना आप अपने घर में या किसी देवता मंदिर में कर सकते हैं।
- स्थापना करने के लिए पहले श्रीयंत्र को एक रजत पात्र में रखें और इसका जलाभिषेक, पुष्पाभिषेक करें।
- पूजा के समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे जो महिला माहवारी से हो, वह इसे स्पर्श न करे ।
- जो पुरुष सुतक में हो, वह भी इससे दूर रहे। प्रतिदिन शुद्धता से पूजा-अर्चना करना आवश्यक होता है।
- हर शुक्रवार को माता की कुमकुम आरती करते हुए यक्ष लक्ष्मी का पाठ करको उनका पूजन करना चाहिए।
- शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य से शुभ फल की प्राप्ति होती है, इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले मुहूर्त अवश्य देखा जाता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)