A
Hindi News धर्म त्योहार Kharmas 2023: खरमास कब खत्म हो रहा है? यहां जानिए डेट और शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त

Kharmas 2023: खरमास कब खत्म हो रहा है? यहां जानिए डेट और शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त

Kharmas 2023: इस बार खरमास के खत्म होने के बाद भी शादी-विवाह शुरू नहीं होंगे। इसके पीछे क्या कारण है और शादी के लिए शुभ तारीखें कौनसी है जानिए यहां।

Kharmas 2023- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Kharmas 2023

Kharmas 2023 End Date: हिंदू धर्म में खरमास के दिनों को बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। जब खरमास शुरू होता है तो उस दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है। 15 मार्च 2023 से खरमास महीने की शुरुआत हुई थी, जो कि 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। आपको बता दें कि जब सूर्य देव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास लगता है। 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर हो रहा है। ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन करते ही खरमास खत्म हो जाएगा। 

इस दिन से शुरू होंगे शादी-विवाह

ऐसे तो खरमास खत्म होने के बाद शादियां होनी शुरू हो जाती हैं लेकिन इस बार 6 मई को शादी का पहला मुहूर्त है। मई में शादी के लिए 13 शुभ डेट हैं, जबकि जून में विवाह के लिए 11 शुभ मुहूर्त हैं। 

  • मई में शादी के लिए शुभ डेट- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30 मई 2023
  • जून में शादी के लिए शुभ डेट- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 27 जून 2023

आखिर खरमास के बाद भी क्यों नहीं बजेगी शहनाई?

दरअसल, शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए देव गुरु बृहस्पति का उदय होना बहुत जरूरी होता है। गुरु ग्रह के अस्त रहने पर शादी-विवाह जैसी चीजें नहीं होती है। जब खरमास खत्म हो रहा है तब गुरु ग्रह मीन राशि में अस्त रहेंगे।  28 मार्च को अस्त हुए गुरु 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर अस्त अवस्था में ही होगा। इसके बाद 27 अप्रैल को गुरु ग्रह का मेष राशि में उदय होगा। 

खरमास में नहीं किए जाते हैं ये काम

  • विवाह-सगाई, नई वधू का गृह प्रवेश
  • गृह प्रवेश
  • मुंडन संस्कार
  • नया बिजनेस शुरू करना 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें-

Mesh Sankranti 2023: मेष संक्रांति पर करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा, बनेंगे सभी बिगड़े काम

Vaishakh Amavasya 2023: वैशाख अमावस्या के दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कब स्नान-दान करना होगा शुभ?

वैवाहिक जीवन में समस्या के लिए कौन से ग्रह होते हैं जिम्मेदार, जानिए किस योग के कारण होता है तलाक