A
Hindi News धर्म त्योहार Kamada Ekadashi 2024 Paran Timing: कामदा एकादशी के पारण के लिए मिलेगा बस इतना समय, जान लीजिए शुभ मुहूर्त और नियम

Kamada Ekadashi 2024 Paran Timing: कामदा एकादशी के पारण के लिए मिलेगा बस इतना समय, जान लीजिए शुभ मुहूर्त और नियम

Kamada Ekadashi 2024: 19 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इस व्रत का पारण 20 अप्रैल को किया जाएगा। एकादशी व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में करना उचित माना जाता है।

Kamada Ekadashi 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Kamada Ekadashi 2024

Kamada Ekadashi 2024: शुक्रवार, 19 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। एकादशी का व्रत विष्णु जी को समर्पित है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से एकादशी के दिन उपवास रख भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। बता दें कि पूरे साल में 24 एकादशी मनाई जाती है, जिनमें हर एकादशी का खास महत्व होता है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी उपासना जरूर करें। लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कि कामदा एकादशी का पारण कब किया जाएगा और इस व्रत के क्या नियम है।

कामदा एकादशी 2024 पूजा शुभ मुहूर्त

  • एकादशी तिथि प्रारंभ- 18 अप्रैल 2024 को शाम में 5 बजकर 32 मिनट से
  • एकादशी तिथि समाप्त-  19 अप्रैल 2024 को रात 8 बजकर 5 मिनट पर 
  • कामदा एकादशी व्रत तिथि- 19 अप्रैल 2024

कामदा एकादशी 2024 व्रत पारण मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, कामदा एकादशी का पारण 20 अप्रैल 2024 को सुबह 5 बजकर 50 मिनट से सुबह 8 बजकर 26 के बीच किया जाएगा। आपको बता दें कि एकादशी का पारण शुभ मुहूर्त में ही करना होता है तभी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। 

ऐसे करें एकादशी व्रत का पारण

एकादशी व्रत का पारण तुलसी के पत्ते से करना चाहिए। मालूम हो कि एकादशी और द्वादशी दोनों तिथि को तुलसी का पत्ता तोड़ना वर्जित माना गया है। ऐसे में व्रत के पारण के लिए घर के दूसरे सदस्य से तुलसी पत्ता तोड़ने के लिए कहें, जिन्होंने एकादशी का व्रत नहीं रखा है।

एकादशी व्रत नियम

  • एकादशी के दिन घर में भूलकर भी चावल न बनाएं और न इसका सेवन करें
  • एकादशी के दिन शराब, मांस-मदिरा से दूरी बना रहें
  • कामदा एकादशी के दिन किसी दूसरे को अपशब्द न बोलें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें
  • अगर एकादशी का व्रत रखा है तो दिनभर कुछ भी न खाएं
  • इस दिन किसी मंदिर में भोजन या अन्न का दान का दान करें
  • एकादशी के दिन बाल-नाखून नहीं कटवाना चाहिए
  • एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें-

Kamada Ekadashi Upay: आज एकादशी के दिन बस कर लीजिए ये छोटा सा उपाय, तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगा व्यापार, जानें और क्या करना रहेगा सही?

Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी क्यों मनाई जाती है? जानें कथा और इस दिन व्रत रखने का महत्व

Mars Transit 2024: 23 अप्रैल मंगल करेंगे गोचर, जानें मेष से लेकर मीन राशि तक पर क्या पड़ेगा असर