A
Hindi News धर्म त्योहार हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों लोगों को आज करना चाहिए यह उपाय, मिलेगा विशेष फल

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों लोगों को आज करना चाहिए यह उपाय, मिलेगा विशेष फल

आज यानी शनिवार को सुबह 9 बजे के बाद से उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र लग रहा है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं।

Hasta Nakshatra- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE Hasta Nakshatra

आज पौष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और शनिवार का दिन है। नवमी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा, उसके बाद सौभाग्य योग लग जाएगा। सौभाग्य योग सदा मंगल करने वाला योग है, इसलिए इसे मंगलदायक योग भी कहते हैं। साथ ही नाम के अनुरूप यह भाग्य को बढ़ाने वाला और वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने वाला भी है।

आज सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक उत्तरा-फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। उसके बाद हस्त नक्षत्र लग जाएगा। आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र स्थित होते हैं। उन्हीं में से हस्त तेरहवां नक्षत्र है। हस्त नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में से एक है। इस दौरान किये गये सभी कार्यों का शुभ फल प्राप्त होता है।

हस्त नक्षत्र का अर्थ होता है- हाथ और इसी के अनुसार हस्त नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हमारी हथेली को माना जाता है, जो कि सीधे तौर पर हमारे भाग्य को दर्शाती है। हस्त नक्षत्र हमारे भाग्य को उज्ज्वल करने वाला है। हस्त नक्षत्र को हमारे जीवन में परिश्रम करने की क्षमता, विशेषकर कि हाथ की कला से किए जाने वाले कार्यों के साथ जोड़कर देखा जाता है। हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्रमा हैं। अतः हस्त नक्षत्र के दौरान चन्द्रदेव की उपासना की जाती है।

साथ ही हस्त नक्षत्र में भगवान शंकर की भी पूजा की जाती है। इसकी राशि कन्या है और इसका संबंध रीठा के पेड़ से बताया गया है। जिन लोगों का जन्म हस्त नक्षत्र में हुआ हो उन लोगों को आज के दिन हस्त नक्षत्र के दौरान रीठा के पेड़ या उससे बनी किसी अन्य चीज को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, नहीं उनका उपयोग करना चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में सफेद रंग करवाने से प्राण पर आ सकता है संकट, बिजनेस भी होगा प्रभावित

Chanakya Niti: इस एक गुण के बलबूते पूरी दुनिया पर करेंगे राज, सिर पर लहराएगा कामयाबी का ताज

सावधान! तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी ये चीज़ें न रखें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़, घर में छाएगी दरिद्रता