A
Hindi News धर्म त्योहार Guruwar Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से घर-परिवार में आएंगी खुशियां, भगवान विष्णु का भी मिलेगा आशीर्वाद

Guruwar Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से घर-परिवार में आएंगी खुशियां, भगवान विष्णु का भी मिलेगा आशीर्वाद

Guruvar Upay: शुभ फलों की प्राप्ति के लिए गुरुवार के दिन आपको कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

गुरुवार उपाय- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुरुवार उपाय

Guruvar Upay: 17 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है।  अष्टमी तिथि 17 नवंबर सुबह 7 बजकर 57 मिनट का रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी।। 17 नवंबर पूरा दिन पार कर के देर रात 1 बजकर 24 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा। इन्द्र योग के दौरान राज्य पक्ष के कार्यों में अथवा सरकारी कामों में सफलता जरूर मिलती है। साथ ही आज रात 9 बजकर 9 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा।  ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

गुरुवार के दिन करें ये उपाय

  1. अगर आपके घर में हमेशा किसी न किसी चीज का अभाव बना रहता है, तो इस दिन अपने घर के आस-पास किसी मंदिर में जाकर गाय के घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके घर में कभी किसी चीज का अभाव नहीं रहेगा। 
  2. अगर आप अपने जोड़ों के दर्द की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस दिन आपको केतु का उपाय करना चाहिए। इस दिन आपको केतु यंत्र की स्थापना करके उसकी उचित प्रकार से पूजा करनी चाहिए और उस पर केतु के मंत्र का जप करना चाहिए। केतु का मंत्र इस प्रकार है - ‘ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:' आप इस मंत्र का जितना ज्यादा जप करेंगे, आपका यंत्र उतना ही प्रभावशाली होगा, लेकिन ध्यान रहे जप शुरू करने से पहले ही आपको जितना जप करना है, उसका संकल्प ले लें।  इस प्रकार जप करने के बाद घर में उचित स्थान पर यंत्र की स्थापना कर लें। 
  3. अगर आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं या आप चाहते हैं कि उसे जीवन में एक बेहतर मार्ग मिल सके,तो इस दिन अपनी संतान के हाथों से किसी जरूरतमंद को काले कंबल का दान करवाएं। ऐसा करने से आपकी संतान को जीवन में एक बेहतर मार्ग मिलेगा और उसके भविष्य को लेकर आपकी सारी चिंताएं दूर होगी।
  4. अगर आप कुछ दिनों से कमर दर्द की समस्या से परेशान है, तो इस दिन मंदिर में काले तिल का दान करें।  साथ ही बरगद के पेड़ की रोली,चावल से पूजा करें। ऐसा करने से आपको कमर दर्द की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  5. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, तो इस दिन गणेश जी को हरे वस्त्र और दूर्वा चढ़ाएं। साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर विनती करें। ऐसा करने से आपको अपना मनपसंद जीवनसाथी जरूर मिलेगा। 
  6. अगर आप लेखन कार्य में विशेष लाभ पाना चाहते हैं, तो इस दिन किसी ब्राह्मण को उनकी जरूरत की कोई चीज दान करें। साथ ही केतु के मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र है - 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:' ऐसा करने से आपको लेखन कार्य में विशेष लाभ मिलेगा। 
  7. अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं, तो इस दिन मंदिर में तिल की बर्फी दान करें। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
  8. अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं, तो इस दिन मंदिर में केले का फलदान करें। ऐसा करने से आप अपने शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे। 
  9. अगर आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रारम्भ में ही बहुत-सी रूकावटें आ रही हैं, तो इस दिन केले के पत्ते पर एक मुट्ठी चावल रखकर मंदिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपके काम बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे। 
  10. अगर आप अपनी योग्यता और ज्ञान से सब कुछ हासिल कर लेना चाहते हैं, तो इस दिन बरगद के पेड़ के पास जाकर धूप दिखाएं। साथ ही उसके तने को छूकर नमस्कार करें।  ऐसा करने से आप अपनी योग्यता और ज्ञान से सब कुछ हासिल करने में सक्षम होंगे। 
  11. अगर आप डेंटिस्ट का काम करते हैं, तो उसमें सफलता पाने के लिए इस दिन एक बर्तन में जल लेकर, उसमें कुमकुम डालें और प्रार्थना करते हुए बरगद के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। साथ ही अपने भांजे को शर्ट गिफ्ट करें। ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी। 
  12. अगर आप अपने परिवार के साथ संबंधों को बेहतर और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो इस दिन गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं। साथ ही उन्हें पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से परिवार के साथ आपके संबंध बेहतर और मजबूत होंगे। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

महाकाल भैरव अष्टमी पर सरसों के तेल से जुड़ा ये उपाय आपके सभी दुखों को करेगा दूर, चारों तरफ फैलेगी यश-कीर्ति

Karj Mukti Ke Upay: कर्ज से नहीं मिल रहा छुटकारा, लाल किताब के ये उपाय अपनाकर मिलेगा सुकून 

Pradosh Vrat: कब है मार्गशीर्ष माह का सोम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Utpanna Ekadashi 2022: भगवान विष्णु को खुश करने के लिए उत्पन्ना एकादशी पर करें ये काम, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन