आज पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि और गुरुवार का दिन है। चतुर्दर्शी तिथि आज शाम 7 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 7 मिनट पर बुद्धदेव उत्तराषाढा में गोचर करने से मक्का, जौ, चना और गेहूं अनाज सस्ते हो सकते हैं। आज शाम 5 बजकर 44 मिनट तक शूल योग रहेगा। शूल योग में किए गए कार्य से हर जगह दुख ही दुख मिलते हैं। वैसे तो इस योग में कोई काम कभी पूरा होता ही नहीं परंतु यदि अनेक कष्ट सहने पर पूरा हो भी जाए तो शूल की तरह हृदय में एक चुभन सी पैदा करता रहता है। इस योग में कोई भी कार्य न करें अन्यथा आप जिंदगी भर पछताते रहेंगे। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 3 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा।
ये भी पढ़ें: घर में बेसमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना अंजाम हो सकता है बहुत बुरा
आज के दिन करें ये उपाय
- अगर आपके बच्चे को चीजें देर से समझ में आती हैं तो आज के दिन आपको मंदिर में ढक्कन समेत मिट्टी का घड़ा दान करना चाहिए।
- अगर आपको अपने जीवनसाथी की तरक्की को लेकर हमेशा दुविधा बनी रहती है तो आज के दिन तोते को हरी मिर्च खिलाएं। अगर ऐसा करना संभव ना हो तो तोते की एक बड़ी-सी तस्वीर लाकर अपने घर की उत्तर दिशा में लगाएं और रोज उसके दर्शन करें।
- अगर आप अपने हेल्थ इश्यूज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। साथ ही गाय के अगले दो पैरों में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाय माता को प्रणाम करें।
- अगर आप अपने घर को निगेटिव एनर्जी से बचाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर घर के मुख्य दरवाजे के पास रख दें। फिर जब तक वह काला न पड़ जाए, उसे वहीं पर रखा रहने दें। बाद में उस फिटकरी के टुकड़े को फेंक दें।
- अगर आज के दिन आप किसी शुभ कार्य के लियेघर से बाहर जा रहे हैं तोअपनी बहन या बेटी से आशीर्वाद लेकर जाएं। साथ ही उन्हें कुछ गिफ्ट भी जरूर करें।
- अगर आप प्रकाशन का काम करते हैं या आप एक लेखक हैं, पत्रकार हैं या एक वकील हैं और आपका काम ठीक से नहीं चल रहा है तो आज के दिन अपने घर की उत्तर दिशा में घी का दीपक जलाएं। उस दीपक की लौ को देखते हुए 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' मंत्र का पांच बार पाठ करें। साथ ही मां दुर्गा को हरी चुनरी चढ़ाएं।
ये भी पढ़ें-
बुध गोचर: 28 दिसंबर से इन राशियों को रहना होगा सावधान, राशि अनुसार करेंगे ये उपाय तो सभी इच्छाएं हो सकती हैं पूरी