A
Hindi News धर्म त्योहार Varuthini Ekadashi 2024 Upay: दोगुनी रफ्तार से दौड़ेगा बिजनेस, बस एकादशी के दिन कर लें एक रुपये का सिक्का का ये उपाय

Varuthini Ekadashi 2024 Upay: दोगुनी रफ्तार से दौड़ेगा बिजनेस, बस एकादशी के दिन कर लें एक रुपये का सिक्का का ये उपाय

Ekadashi Remedies: 4 मई 2024 को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में अगर आपका जीवन कई परेशानियों से घिरा हुआ है तो एकादशी के दिन इन उपायों को जरूर आजमाएं।

Ekadashi Upay- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Ekadashi Upay

Varuthini Ekadashi 2024 Upay: 4 मई 2024 को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। बता दें कि वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत करने का विधान है। इस व्रत को रखने से जातक को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वरुथिनी एकादशी के दिन उपवास और विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और व्रती पर अपनी कृपा बरसाते हैं। इसके अलावा एकादशी के दिन इन विशेष उपायों को करने अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में संपन्नता और खुशहाली बनी रहती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि वरुथिनी एकादशी के दिन कौन-से खास उपाय करने चाहिए।

1. अगर आप जीवन की हर परिस्थिति में अपने आपको मजबूत बनाये रखना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन आपको वरूथिनी एकादशी का माहात्म्य पढ़ना चाहिए। लेकिन अगर आप किसी कारणवश ना पढ़ पाएं, तो एकादशी माहात्म्य की पुस्तक को छूकर प्रणाम जरूर करना चाहिए।

2. अगर आप अपने बिजनेस में आ रही समस्याओं को दूर करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रणाम करके उनके इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।' ऐसा करने से आपके करियर में आ रही सारी रूकावटें दूर होंगी और आपका भविष्य सुनहरा होगा।

3. अगर बहुत दिनों से आपकी किसी अपने से अनबन चल रही है, तो उस अनबन को दूर करने के लिए एकादशी के दिन आपको भगवान विष्णु की पूजा के समय एक दक्षिणावर्त्ती शंख में जल और थोड़ा-सा गंगाजल भरकर रखना चाहिए और भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद शंख में रखे जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। अगर संभव हो, तो थोड़ा-सा जल उस व्यक्ति को भी दें, जिससे आपकी नहीं बन रही है।

4. अगर आप अपनी संतान की शादी को लेकर परेशान हैं, आपको अपनी संतान के लिए कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है, तो एकादशी के दिन आपको गले में डालने वाला एक पीले रंग का कपड़ा लेकर, उस पर हल्दी के छींटे मारकर भगवान विष्णु को भेंट करना चाहिए। एकादशी के दिन ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर होगी और आपको अपनी संतान के लिए जल्द ही कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा। 

5. अगर आपको लगता है कि ऑफिस में स्थिति आपके फेवर में नहीं चल रही है, तो एकादशी के दिन आपको एक एकाक्षी नारियल लेकर, उसे भगवान विष्णु के चरणों से लगाकर एक साफ पीले रंग के कपड़े या पोटली में बांधकर अपने पास रखना चाहिए। एकादशी के दिन ऐसा करने से धीरे-धीरे करके ऑफिस में स्थिति आपके फेवर में होने लगेगी।

6. अगर बहुत समय से आपके बिजनेस की गति कुछ ठहर गई है, आपके बिजनेस में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, तो एकादशी के दिन आपको 11 बार 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र बोलते हुए भगवान विष्णु को 11 पीले फूल अर्पित करने चाहिए, यानि पहले मंत्र बोला- 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय', फिर फूल चढ़ाया। इसी प्रकार सारे फूल चढ़ाने हैं। एकादशी के दिन ऐसा करने से आपको बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

7. अगर आप अपने करियर के बारे में ठीक से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं या जो स्टूडेंट्स अभी-अभी बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं और आगे करियर के बारे में कुछ सोच नहीं पा रहे हैं, तो उन लोगों को एकादशी के दिन 11 गोमती चक्र लेकर श्री विष्णु भगवान के चरणों में रखने चाहिए और भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। एकादशी के दिन ऐसा करने से आप जल्द ही अपने करियर को लेकर कोई ठीक फैसला ले पाएंगे।

8. अगर आपको किसी काम में बार-बार नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे आपका काम पूरा नहीं हो रहा है, तो एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद आपको पांच गोमती चक्र लेकर श्री विष्णु के चरणों में रखने चाहिए और भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन गोमती चक्र को एक कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।

9. अगर आप अपने घर में बरकत बनाये रखना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन आपको अपने घर के मंदिर में शंख की स्थापना करके उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। अगर आपके घर में पहले से शंख रखा है, तो भी एकादशी के दिन उसकी पूजा अवश्य करें। इसके लिए एकादशी स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर एक पात्र में शंख रखकर, उस पर दूध की धारा अर्पित करें। फिर उस पर जल चढ़ाकर साफ कपड़े से पोंछे और उसके सामने घी का दीया जलाएं। अब उस पर दूध और केसर मिश्रित घोल से ‘श्री’ लिखकर, कुमकुम, चावल और पुष्प अर्पित करें। फिर भोग लगाकर पूजा सम्पन्न करें।

10. अगर आप अपने परिवार के सुख-सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं तो एकादशी के दिन एक 5 मुखी रुद्राक्ष, एक साबुत हल्दी, गोमती चक्र, कौड़ी और गुंजाफल के दाने लेकर एक सौभाग्य पोटली बनाएं और इस पोटली को श्री विष्णु पूजा के समय भगवान के पास रखें। पूजा के बाद इस सौभाग्य पोटली को उठाकर अपनी तिजोरी में या अपने मंदिर में रख दें। 

11. अगर आप अपने व्यापार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय उनके पास एक रुपये का सिक्का रखें और भगवान की पूजा के साथ ही उस सिक्के की भी रोली और फूलों से पूजा करें। पूजा के बाद उस सिक्के को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या गल्ले में रख दें। एकादशी के दिन ऐसा करने से आपके व्यापार में निश्चय ही बढ़ोतरी होगी।

12. अगर आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन आप शनिदेव के इस विशेष मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:। इस मंत्र का 21 बार जप करें और जप करने के बाद पीपल के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाना न भूलें। एकादशी के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही अपने शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Varuthini Ekadashi 2024: एकादशी के दिन चावल क्यों नहीं खाना चाहिए? आखिर क्यों है ये वर्जित, जानिए इसके पीछे का कारण

Varuthini Ekadashi 2024: मई में इस दिन रखा जाएगा एकादशी का व्रत? यहां जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व