December 2024 Ekadashi Vrat Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी का व्रत कर लक्ष्मी नारायण की विधिपूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। प्रत्येक माह में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष को। दोनों ही एकादशी महत्वपूर्ण मानी जाती है। तो आइए जानते हैं कि साल 2024 का आखिरी एकादशी का व्रत दिसंबर में किस दिन रखा जाएगा और भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
साल 2024 की आखिरी एकादशी कब है?
इस साल की आखिरी एकादशी 26 दिसंबर 2024 को है। प्रत्येक वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। सफला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता की प्राप्ति होती है। मान्यताओं के अनुसार, जो भी जातक एकादशी का व्रत रख विष्णु जी और मां लक्ष्मी की उपासना करता है उसका जीवन खुशहाल और समृद्ध बन जाता है।
सफला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त और पारण का समय
पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 25 दिसंबर 2024 को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। वहीं सफला एकादशी का पारण 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। पारण के लिए शुभ समय सुबह 7 बजकर 12 मिनट से सुबह 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। बता दें कि एकादशी का पारण शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। बता दें कि पारण का मतलब होता है व्रत का खोलना। वहीं एकादशी का व्रत खोलने के लिए सबसे पहले तुलसी ग्रहण करें उसके बाद ही अन्न का सेवन करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Pradosh Vrat 2024: दिसंबर माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां जान लीजिए सही डेट और पूजा शुभ मुहूर्त
Rich Zodiac Signs: ये राशियां होती हैं बेहद धनवान, धन का हमेशा लगा रहता है अंबार, जीवन में कभी नहीं होती पैसों की कमी
Mokshada Ekadashi 2024: दिसंबर में इस दिन रखा जाएगा मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें सही डेट और पूजा मुहूर्त