Diwali 2022 Date: सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और इस मौसम के आते ही हमारे मन में ख्याल आता है कि इस बार दिवाली कब है। हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत ज्यादा महत्व होता है। सालभर भले इंसान कमाने के लिए दूर चला जाए लेकिन दिवाली पर वो अपने घर जाना चाहता है। 2022 में दिवाली किस तारीख को है और इसका क्या महत्व है और कौन से शुभ संयोग इस दिवाली बन रहे हैं, आइए जानते हैं।
Deepawali 2022 date
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। इस बार अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर दो दिन है। 25 तारीख को अमावस्या तिथि प्रदोष काल यानी कि शाम से पहले ही समाप्त हो रही है जबकि 24 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि रहेगी, इसलिए 24 अक्टूबर को ही पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी। इस बार की खास बात यह है कि छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी भी इसी दिन ही मनाई जाएगी।
Image Source : PTIDiwali 2022 Date
दीपावली पर खास संयोग
रविवार के दिन त्रयोदशी तिथि शाम को 6 बजकर 4 मिनट तक होगी उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी, 24 तारीख की शाम तक चतुर्दशी तिथि रहेगी और साम 5 बजकर 28 मिनट पर चतुर्दशी तिथि समाप्त हो जाएगी और अमावस्या तिथि लग जाएगी और दिवाली का मुहूर्त शुरू हो जाएगा। अमावस्या तिथि शाम को 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी।
दीपावली क्यों मनाई जाती है
दिवाली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीराम रावण का वध करके 14 साल का वनवास पूरा करके आयोध्या लौटे थे। इस दौरान भगवान राम के लौटने की खुशी में लोगों ने अपने घरों में दीपक जलाए थे तभी से ये दिन सेलिब्रेट किया जाने लगा।