Dhanteras Upay: आज धनतरेस के दिन करें ये आसान उपाय, घर पर होगी धनवर्षा, परिवार में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Dhanteras 2024: आज देशभर में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज के दिन इन विशेष उपायों को करने से घर में सौभाग्य की वर्षा होती है और धन-समृद्धि में भी इजाफा होता है।
Dhanteras Upay: आज से पांच दिवसीय दिवाली के त्यौहार की शुरुआत भी हो गई है। दिवाली उत्सव के पहले दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। उसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिर में भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है। बता दें कि धनतेरस के दिन बाजार से कुछ न कुछ खरीदकर लाने की परंपरा है। विशेषकर सोने या चांदी की चीजें खरीदने का महत्व है। बहुत से लोग लक्ष्मी-गणेश जी बने हुए सोने-चांदी के सिक्के खरीदते हैं, जो कि बहुत ही शुभ माने जाते हैं, लेकिन जो लोग ये नहीं खरीद सकते, वो स्टील, पीतल या तांबे आदि का बर्तन खरीद सकते हैं। इस दिन धातु की चीजें खरीदना बड़ा ही शुभ फलदायी होता है। अतः धनतेरस के दिन कोई न कोई धातु की चीज़ खरीदकर घर अवश्य लानी चाहिए।
कहते हैं धनतेरस के दिन जो कुछ भी खरीदा जाये, उससे घर की सुख-समृद्धि में चार चांद लग जाते हैं। धनतेरस के दिन घर में किसी चीज का आगमन पूरे साल भर की खुशियों के आगमन के समान है। बता दें कि धनतेरस के दिन जो कुछ भी खरीदा जाये, चाहें वो सोने-चांदी का सिक्का हो या कोई बर्तन या अन्य कोई चीज, उसका दिवाली के दिन तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दिवाली पूजा के समय उसे देवी मां के सामने रखकर, उसकी पूजा करनी चाहिए और बाद में उसे उपयोग में लेना चाहिए। आइए अब आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं धनतेरस के दिन किए जाने वाले कुछ और महत्वपूर्ण कार्यों और उपायों के बारे में।
तिजोरी रहेगी भरी
अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा से अपनी धन की तिजोरियां भरी रखना चाहते हैं तो आज धनतेरस के दिन लक्ष्मी यंत्र घर लाइये और उसे घर में उचित स्थान पर रख दीजिये। अब इसका उपयोग दिवाली के दिन करना है। दिवाली के दिन शाम को लक्ष्मी पूजा के समय इस यंत्र को रखिये और उचित विधि से इसकी पूजा कीजिये। साथ ही लक्ष्मी जी के मंत्र का जप कीजिये। मंत्र है- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः। लेकिन अगर आपको इस मंत्र का जप करने में कठिनाई महसूस हो तो केवल 'श्रीं ह्रीं श्रीं' मंत्र का जप कीजिये। क्योंकि देवी मां का एकाक्षरी मंत्र तो 'श्रीं' ही है। साथ ही ध्यान रहे कि लक्ष्मी के मंत्र जप के लिए स्फटिक की माला को सर्वोत्तम बताया गया है। कमलगट्टे की माला को भी उत्तम बताया गया है, लेकिन अगर ये दोनों न हो, तो रुद्राक्ष की माला पर भी जप कर सकते हैं।
कारोबार में मिलेगी तरक्की
आज के दिन आप एक बरगद का पत्ता लाकर उसे साफ कर लें। फिर उसे गोल-गोल घुमाते हुए मोड़कर उस पर मौली या कलावा बांधें और हल्की-सी चंदन की खुशबू लगाएं। फिर एक लाल रंग के कपड़े में कुछ सिक्कों और 5 कौड़ियों के साथ उसे बांधकर अपने घर या ऑफिस में धन वाले स्थान पर रख दें। इससे एक तरफ जहां आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी तो दूसरी तरफ आपके बिजनेस की भी तरक्की होगी।
घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
अगर आप अपने जीवन से निगेटिविटी दूर करना चाहते हैं तो आज आप यमदेवता के लिए जलाये जाने वाले दीपक में एक चुटकी काले तिल डालकर जलाएं। इससे आपके आस-पास की सारी निगेटिविटी दूर होगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
लक्ष्मी-गणेश की मिलेगी कृपा
अगर आप मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी का आशीर्वाद पाना चाहते है तो आज आप सिक्के, बर्तन के अलावा मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जी खरीदकर घर लाएं और दिवाली वाले दिन उनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके पूरे परिवार पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी की कृपा बनी रहेगी।
करें तुलसी के उपाय
अगर आप अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखना चाहते है तो आज आप एक तुलसी की पत्ती को अपनी जीभ पर रखकर निगल जायें। ध्यान रहे कि तुलसी की पत्ती को चबाना नहीं है, उसे केवल निगलना है। यहां ध्यान देने योग्य एक बात बता दें कि सूर्यास्त के बाद और रविवार के दिन तुलसी का पत्ता कभी नहीं तोड़ना चाहिए।
बनी रहेगी घर की खुशहाली
अगर आप अपने घर में खुशहाली बनाये रखना चाहते है तो आज आप एक सूखा नारियल खरीदकर लाइये और दिवाली वाले दिन उससे मां लक्ष्मी को भोग लगाइये। आप चाहें तो उस नारियल से कोई मिठाई बनाकर भोग लगा सकते हैं या फिर उसे घिसकर, उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर भी भोग लगा सकते हैं।
मिलेगी आर्थिक मजबूती
अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए आज एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर पीले चंदन का टीका लगाकर बहते जल में प्रवाहित करें। साथ ही एक सफेद कपड़े में 5 गोमती चक्र लपेटकर अपने पास रखें। इससे घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के साथ ही आपको आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी।
घर पर साल भर होगी धनवर्षा
अगर आप अपने घर में धन की वर्षा करना चाहते हैं तो इस बार धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र घर पर लाइये और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये। अब दिवाली के दिन शाम को पूजा के समय उस यंत्र की भी विधि-पूर्वक पूजा कीजिये और मंत्रमहार्णव में दिये कुबेर जी के 16 अक्षरों के मंत्र का जप कीजिये। मंत्र है- 'ऊँ श्री ऊँ ह्रीं श्री ह्री क्लीं श्री क्लीं वित्तेश्वराय नमः।' इस प्रकार आज खरीदे गये कुबेर यंत्र को दिवाली के दिन उचित विधि से कम से कम 51 हजार मंत्रों द्वारा सिद्ध करके अपने घर में स्थापित कीजिये।
घर में सुख-शांति बनी रहेगी
आज रूई का एक पैकेट खरीदकर घर लाएं और उस पर 'श्री गणेशाय नमः' मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र जप करने के बाद इस रूई से बाती बनाकर रख लीजिये और आज से लेकर दिवाली तक आप घर में जो दिये जलाएं, उनमें इन्हीं बाती का उपयोग करें। ऐसा करने से आपकी सफलता की लौ बहुत लंबे समय तक चलेगी और आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
घर में आएंगी खुशियां
अगर आपके जीवन से खुशियां गायब हो गई है तो खुशियों को वापस लाने के लिए आज आप तुलसी के पौधे को प्रणाम करके उसके तने पर रोली से टीका करें। साथ ही हाथ जोड़कर अपनी खुशियों के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके पूरे परिवार के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
जीवन में सब होगा अच्छा
अगर आप चाहते है कि आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा हो तो आज आप शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लें और 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का 21 बार जप करें। आज ऐसा करने से आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा।
हर भय होगा दूर
अगर आपके मन में कोई भय बना रहता है तो आज आप यमदेवता के लिए घर के बाहर जलाये जाने वाले तेल के दीपक में काली गुंजा के दो दाने डालकर जलाएं।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन झाड़ू क्यों खरीदा जाता है? जानिए इसके पीछे का धार्मिक कारण और नियम