A
Hindi News धर्म त्योहार दिवाली पर लक्ष्मी-नारायण के साथ ही कई शुभ योग, इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ, धन से भरेगी तिजोरी

दिवाली पर लक्ष्मी-नारायण के साथ ही कई शुभ योग, इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ, धन से भरेगी तिजोरी

दिवाली के दिन लक्ष्मी-नारायण योग के साथ ही कई अन्य शुभ योग भी बनने जा रहे हैं। इन योगों को किन राशियों को शुभ परिणाम प्राप्त हो सकता है, आइए जानते हैं।

Diwali Shubh Yog- India TV Hindi Image Source : SOCIAL Diwali Shubh Yog

दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। साल 2024 में यह त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन शुक्र और बुध वृश्चिक राशि में युति संबंध में होंगे, इसलिए लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण इस दिन होगा। इसके साथ ही कुलदीपक योग भी इस दिन रहेगा और साथ ही चित्रा नक्षत्र होगा। इन शुभ संयोगों के बनने से राशिचक्र की कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकते हैं, आज हम आपको इन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे। 

मिथुन राशि 
दिवाली के दिन बन रहे योगों का शुभ फल आपको दिवाली के बाद तक भी प्राप्त हो सकता है। आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और बीते समय में किए गए निवेश का भी आपको अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आपको कोई खुशखबरी भी इस दौरान प्राप्त हो सकती है। आपके दुश्मन भी दोस्त बन सकते हैं और सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ेगा। इस राशि के जातकों के प्रेम जीवन में भी इस दौरान सुधार देखने को मिल सकता है। 

कन्या राशि 
आपके लिए समय बेहद अनुकूल होगा। अपनी वाणी से आप लोगों का दिल जीत पाएंगे, शादी, पार्टियों में आकर्षण का केंद्र आप बन सकते हैं। इस राशि के जातकों को धन लाभ भी इस दौरान प्राप्त होगा। पैतृक कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा मुनाफा दिवाली के मौके पर हो सकता है। पारिवारिक जीवन में सौहार्द रहेगा, आपकी बातों को लोगों के द्वारा समझा जाएगा, छोटे भाई-बहनो के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी इसलिए खूब खरीदारी भी दिवाली के दिन आप कर सकते हैं। कन्या राशि के कुछ जातक नया वाहन खरीदने का विचार भी इस दौरान बना सकते हैं। विद्यार्थियों को दिवाली के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। 

तुला राशि 
आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होने के योग हैं। इस दौरान आपकी योजनाएं सफल होंगे, जिससे आप लाभ भी प्राप्त करेंगे। इस दौरान बेवजह की चीजों पर आपका ध्यान कम जाएगा जिससे मानसिक शांति प्राप्त होगी। आपके निर्णय लेने की क्षमता भी इस दौरान अच्छी होगी।  इस राशि के जातकों को रुका हुआ धन दिवाली के बाद वापस मिल सकता है। घर में किसी रिश्तेदार की इस दौरान दस्तक हो सकती है। नव विवाहित दंपत्तियों के जीवन में नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। 

मकर राशि 
आपके लिए दिवाली के बाद का समय लाभदायक सिद्ध हो सकता है। जीवन में आनंद और खुशियों की वृद्धि होगी। आपकी मुलाकात पुराने मित्रों से इस दौरान हो सकती है, जिससे आपको हार्दिक खुशी होगी। वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं का हल भी आपको इस दौरान मिल सकता है। आर्थिक पक्ष में जिन सुधारों की उम्मीद आप लगाए बैठे थे वो अब आने शुरू होंगे। करियर के क्षेत्र में भी आपको मुनाफा मिल सकता। अगर नई जॉब की तलाश में थे तो आपको मिल सकती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Diwali 2024: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा से पहले न कर दें ये 5 गलतियां, रूठ जाएंगी माता, पूजा के बाद भी नहीं मिलेंगे शुभ फल

Diwali Upay: दिवाली के दिन कौन से उपाय करें जिससे घर में लक्ष्मी ठहर जाए, यहां जानिए