Chhath Puja 2022 Kharna Whishes: आज छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना मनाया जा रहा है। हिंदू पंचाग के मुताबिक, कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना की पूजा की जाती है। खरना के दिन गुड़ की खीर का प्रसाद बनाया जाता है। आज व्रती महिलाएं शाम के समय खीर का प्रसाद ग्रहण कर के अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ करेंगी। शाम में सूर्य देव को भोग लगाने के बाद ही व्रती और अन्य परिवार के सदस्य खीर खा सकते हैं। छठ पूजा में खरना का काफी महत्व होता है। तो आज इस पावन अवसर पर परिवार और दोस्तों को खास संदेशों के माध्यम से खरना (Kharna Wishes) की शुभकामनाएं दीजिए।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ महापर्व मनाने की शुरुआत कैसे हुई, यहां जानें इसका महत्व और पौराणिक कथा
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
गुण की खीर बना कर
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
खरना की शुभकामनाएं
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
जो है जगत के तारणहार, सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें, ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें, इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
खरना और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार
सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
जय छठी मैया
खरना पूजा की शुभकामनाएं
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
खरना और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें-
Chhath 2022: छठ पूजा में नाक तक सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं, यहां जानें इसकी वजह
Chhath 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना परिणाम हो सकता है बहुत बुरा