A
Hindi News धर्म त्योहार नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ-साथ करें इन देवी-देवताओं की पूजा, जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ-साथ करें इन देवी-देवताओं की पूजा, जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के अलावा इन देवी-देवताओं की पूजा करना भी काफी फलदायी माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किस समस्या के लिए किस देवी-देवता की उपासना करें।

Chaitra Navratri 2023- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE Chaitra Navratri 2023

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुका है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। हिंदू धर्म में नवरात्रि पूजा का विशेष महत्व है। नवरात्र के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। कहते हैं कि जो व्यक्ति दुर्गासप्तशती का पाठ करता है, वह हर प्रकार के भय, बाधा, चिंता और शत्रु आदि से छुटकारा पाता है। साथ ही उसे हर प्रकार के सुख-साधनों की प्राप्ति होती है। अतः नवरात्र के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए।

 अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए नवरात्रि में करें इन देवी-देवताओं की उपासना

  1. आर्थिक स्थिति और बेहतर बनाने के लिए इस नवरात्रि माता दुर्गा के साथ-साथ आपको लक्ष्मी माता की उपासना करनी चाहिए।
  2. स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों से छुटकारा पाने के लिए आपको देवी दुर्गा के साथ-साथ हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए।
  3. सबके साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखने के लिए दुर्गा जी के साथ भगवन कृष्ण की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
  4. व्यापार में सफलता पाने के लिए दुर्गा जी के साथ माता लक्ष्मी और गणेश जी की उपासना करनी चाहिए।
  5. परीक्षा या किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए दुर्गा जी साथ आपको माता सरस्वती की पूजा करनी चाहिए।
  6. दांपत्य जीवन में खुशियां लेन के लिए दुर्गा जी के साथ-साथ आपको भगवान राम की उपासना करनी चाहिए ।
  7. जीवन में चल रही समस्यायों से छुटकारा पाने के लिए दुर्गा जी के साथ भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए ।
  8. वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए दुर्गा जी के साथ विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए।
  9. शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए दुर्गा जी के साथ-साथ शनि देव की उपासना करनी चाहिए।
  10. राजनीति तथा खेल के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए दुर्गा जी के साथ श्रीकृष्ण जी की पूजा करना चाहिए ।
  11. किसी भी प्रकार के भय से छुटकारा पाने के लिए देवी दुर्गा के साथ भैरव जी की पूजा करनी चाहिए ।
  12. अपने व्यक्तित्व में लीडरशीप क्वालिटी लाने के लिए दुर्गा जी के साथ-साथ भगवान कार्तिकेय की अराधना करनी चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Vastu Tips: कहीं आपने इस दिशा में तो नहीं कर दी देवी मां की घट स्थापना? जानिए नवरात्रि से जुड़े नियम

Chaitra Navratri 2023 1st Day: इन मंत्रों के साथ करें मां शैलपुत्री की पूजा, शादी में आ रही हर अड़चन होगी दूर

Gudi Padwa 2023: गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है? ध्वज लगाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान