Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। पूरे साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है, जिसमें दो प्रमुख नवरात्रि होती है, एक चैत्र और दूसरी शारदीय नवरात्रि कहलाती है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ सिद्ध स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। आइए जानते हैं सभी देवियों के नाम।
चैत्र नवरात्र 2023 कब से हैं शुरू?
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन 22 मार्च को शाम 8 बजकर 20 मिनट पर होगा। इसलिए इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ हो रहा है जिसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा।
Image Source : INDIA TVChaitra Navratri 2023 Date
नवरात्रि के 9 दिन का कैलेंडर (Chaitra Navratri 2023 Calender)
- 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से नवरात्रि शुरू हो रही है और पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाएगी।
- 23 मार्च 2023, गुरुवार - दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा की जाएगी
- 24 मार्च 2023 को नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होगी
- 25 मार्च 2023 को चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी
- 26 मार्च को पंचमी तिथि है और इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी
- 27 मार्च 2023 को नवरात्रि का छठा दिन है और इस दिन मां कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना होगी
- 28 मार्च 2023 को नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और इस दिन मां कालरात्रि की आराधना होगी
- 29 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है और इस दिन मां महागौरी की आराधना की जाएगी
- 30 मार्च 2023 को मां सिद्धिदात्री की पूजा, राम नवमी है
ये भी पढ़ें -